पटना से पाकिस्तान
'पटना से पाकिस्तान' (Patna se Pakistan) मूवी में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी ने एक्ट किया था। इस फिल्म में निरहुआ ने एंग्री यंग मैन का किरदार निभाया था, जो परिवार और गर्लफ्रेंड (काजल राघवानी) की मौत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान तक में घुस जाता है। वहीं आम्रपाली ने पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया है जो निरहुआ के प्यार में पड़ जाती है।