जब मोनालिसा ने सुनाई जिंदगी की दर्दनाक दास्तां, बोलीं-उसने पास बुलाया और गंदी-गंदी बातें की

Published : Jul 08, 2020, 01:53 PM IST

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं। रवि किशन, पवन सिंह, मनोज तिवारी और खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी मोनालिसा का एक सफल एक्टर बनना आसान नहीं था। उन्होंने काफी मेहनत की फिर आज ये मुकाम उन्हों हासिल हो पाया है। इन संघर्षों के दिनों में मोनालिसा के सामने कई स्थितियां आईं। जब वो 11 साल की थीं तो वो यौन शोषण का भी शिकार हो गई थीं।

PREV
17
जब मोनालिसा ने सुनाई जिंदगी की दर्दनाक दास्तां, बोलीं-उसने पास बुलाया और गंदी-गंदी बातें की

दरअसल, मोनालिसा ने एक इंटरव्यू में अपनी इस दर्दभरी दास्तां के बारे में शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि वो भी यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। जब उनके साथ ये घटना घटी तो वो उस वक्त अंतरा बिश्वास थीं। उनकी उम्र वही 11 साल के करीब थी। अपने परिवार के साथ वो पश्चिम बंगाल कोलकाता घूमने गई थीं। 

27

इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनको अपने पास बुलाया और गंदी-गंदी बातें करने लगा। हालांकि, मोनालिसा को उन सब के बारे में बहुत जानकारी नहीं थी लेकिन उस व्यक्ति की बातें और मनसूबे को मोनालिसा भांप ने लिया था। 
 

37

उस वक्त बहुत छोटी होने के कारण मोनालिसा डरकर सहम गई। आज भी एक्ट्रेस उस दिन को याद कर सहम जाती हैं। इसके बाद उनका अंतरा से मोनालिसा का सफर शुरू हुआ। इसके पीछे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। बात उन दिनों की है जब एक नॉर्मल बंगाली परिवार की लड़की अंतरा नृत्य और गाना-बजाना सीख रही थीं। 

47

उनके घरवालों का कहना था कि वह बचपन से ही टैलेंटेड और मन मोहिनी थीं। इसी गुण के कारण उनके चाचा ने अंतरा को मोनालिसा नाम दे दिया। चाचा के इस प्यारे नाम के साथ अंतरा आगे बढ़ीं और मुकाम हासिल करते चली गईं। सच पूछो तो अंतरा को कोई नहीं जानता। मगर अब तो बच्चा-बुजुर्ग से लेकर जवां दिलों में मोनालिसा का नाम ही बसा हुआ है।
 

57

मोनालिसा खुद को कॉलेज लाइफ से ही इस इडंस्ट्री में लाने के लिए लगी रहीं। तभी तो पहले बंगाली फिल्म में छोटे रोल, ओडिया एल्बम से लेकर तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया। लेकिन, भोजपुरी फिल्में मोनालिसा की पहली पसंद रहीं। 
 

67

इसलिए यहां पर उन्होंने जमकर कहर बरपाया और आज तक जारी है। उन्होंने लगभग 200 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। इनके आइटम डांस भी हिट रहे। 2004 में वह सपनों की नगरी मुंबई आईं और पंजाबी गाने व हिंदी फिल्म का सफर शुरू किया और आज वो स्टार बन चुकी हैं। 

77

फोटो सोर्स- गूगल।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories