जब खेसारी ने पत्नी नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ काटा बेटी का बर्थडे केक, कृति भी नहीं थी मौजूद

Published : Oct 08, 2020, 11:08 AM IST

मुंबई. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी कृति का बर्थडे सेलिब्रेशन किया। उनका जन्मदिन 27 सितंबर को था। ऐसे में खेसारी ने बेटी का बर्थडे पत्नी और बच्चों के साथ नहीं किया बल्कि फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ किया। इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ कृति का बर्थडे केक काटा। 

PREV
18
जब खेसारी ने पत्नी नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ काटा बेटी का बर्थडे केक, कृति भी नहीं थी मौजूद

दरअसल, कृति के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। केक काटतते हुए एक वीडियो काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें खेसारी और काजल राघवानी बेटी कृति का बर्थडे केक काटते दिख रहे हैं और इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है।

28

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में जब खेसारी की बेटी और पत्नी नहीं दिखीं तो लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा,'बर्थडे सेलिब्रेशन में खेसारी की पत्नी नहीं दिख रही हैं।'

38

बता दें, इन दिनों कोरोना महामारी के चलते स्टार्स फिल्म की शूटिंग्स के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं और परिवार के बाकी के सदस्य बाहर निकलना या किसी भी तरह के सेलिब्रेशन को अवॉइड कर रहे हैं। इसलिए, खेसारी ने भी फिल्म के सेट पर ही बिना पत्नी और बेटी के ही बर्थडे सेलिब्रेट कर लिया। 
 

48

लेकिन, इस दौरान सेट पर खेसारी ने बेटी की फोटो साथ में जरूर रखी थी। इससे साफ तौर से जाहिर है कि वो अपनी बेटी से कितना प्यार करते हैं और जाहिर तौर पर उन्होंने बेटी को बर्थडे पर मिस किया होगा।

58

बता दें, खेसारी और काजल राघवाना की जोड़ी लोगों की पसंदीदा जोड़ी है। दोनों को फैंस साथ में देखना काफी पसंद करते हैं। इस जोड़ी ने साथ में 30 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ऐसे में कभी-कभी तो फैंस इन दोनों को असल में पति-पत्नी समझ बैठते हैं और कइयों को तो लगता है कि इनके बीच में अफेयर है।

68

ऐसे में खेसारी ने एक बार काजल राघवानी के साथ रिलेशनशिप को लेकर कहा था कि उन्होंने काजल के साथ इतनी फिल्मों में काम किया है कि लोगों को ऐसा लगता है, लेकिन वो असल लाइफ में केवल चंदा देवी के ही पति हैं और उनके दो बच्चे बेटी कृति और एक बेटा है।  
 

78

बहरहाल, अगर खेसारी और काजल राघवानी की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो ये दोनों साथ में अपकमिंग फिल्म 'लिट्टी-चोखा' में काम करते नजर आएंगे। 

88

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories