इस खास चीज को देख खुद को ये काम करने से नहीं रोक पाईं मोनालिसा, PHOTOS

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों लॉकडाउन में अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। पति विक्रांत के साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। दोनों को अक्सर मस्ती करते और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ और फोटोज शेयर किए हैं, इनमें वो सिंगल और पति की बांहों में पोज देती नजर आ रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2020 11:05 AM IST
110
इस खास चीज को देख खुद को ये काम करने से नहीं रोक पाईं मोनालिसा, PHOTOS

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में मोनालिसा शॉर्ट ड्रैस में नजर आ रही हैं और धूप की किरणों के साथ खुले बालों में जमकर पोज देती दिखाई दे रही हैं। 

210

इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'सूरज ने किया kiss तो मैं अपने आपको उसके सामने पोज देने से रोक नहीं पाई।'

310

मोनालिसा की इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं और भला बांधे भी क्यों ना इसमें वो इतनी खूबसूरत जो दिख रही हैं। 
 

410

इस फोटो के अलावा मोनालिसा ने पति के साथ भी फोटोज शेयर किए हैं। इसमें दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। विक्रांत ने एक्ट्रेस को अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है और दोनों कपल गोल्स दे रहे हैं।

510

मोनालिसा मे पति के साथ फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा,'जब हम पहली बार मिले मुबारक हो, आज ही के दिन मिले थे। आज हमें 12 साल पूरे हो गए, ढेर सारा प्यार।'

610

बता दें, मोनालिसा और विक्रांत पहली मुलाकात 2008 में फिल्म 'दुल्हा अलबेला' के सेट पर हुई थी। इस मूवी से विक्रांत सिंह ने भोजपुरी सिनेमा जगत में एंट्री की थी। 

710

करीब 15 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद मोनालिसा और विक्रांत ने 2017 में बिग बॉस के घर में शादी की थी। इनकी शादी उस समय काफी चर्चा में रही थी।   

810

मोनालिसा ने अब भोजपुरी सिनेमा से दूर हैं और हिंदी टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं। लॉकडाउन से पहले वो टीवी सीरियल 'नजर 2' काम कर रही थीं, लेकिन कोरोना के बाद अब इसकी शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। 

910

वहीं, अगर विक्रांत सिंह राजपूत की बात की जाए तो वो टीवी शो 'विद्या' में नजर आ रहे हैं। इसमें उनके साथ भोजपुरी के विलेन संजय पांडे भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। 

1010

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos