आखिर भोजपुरी फिल्मों से निरहुआ की ऑनस्क्रीन पत्नी ने क्यों बनाई दूरियां? खुद किया खुलासा

मुंबई. कोरोना और लॉकडाउन के बीच इन दिनों आम लोगों समेत सभी स्टार्स अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कोरोना से इस लड़ाई में स्टार्स सरकार की मदद कर रहे हैं और डोनेशन के साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम और सक्सेस कलाकार हैं। लोग उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार आज भी करते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2020 10:20 AM IST
19
आखिर भोजपुरी फिल्मों से निरहुआ की ऑनस्क्रीन पत्नी ने क्यों बनाई दूरियां? खुद किया खुलासा
लेकिन, पाखी हेगड़े अब फिल्मों में बहुत कम ही नजर आती हैं। ऐसे में लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपनी फिल्मों को लेकर बात कर रही हैं और उस इस दौरान उन्होंने बताया कि वो भोजपुरी सिनेमा से दूर कहां व्यस्त हैं।
29
इंटरव्यू के दौरान पाखी हेगड़े से पूछा गया कि वो आखिर अब भोजपुरी फिल्मों से दूर क्यों हैं और क्या अब वो दोबारा इंडस्ट्री में आएंगी?
39
इस सवाल का जवाब देते हुए पाखी हेगड़े ने कहा कि वो भोजपुरी में फैंस के लिए वापसी करेंगी और स्क्रीन पर उनका मनोरंजन करेंगी। बता दें, एक्ट्रेस फिल्मों से दूर प्रोडक्शन में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।
49
प्रोडक्शन में बिजी होने के कारण वो फिल्मों से दूर हो गई हैं और फैंस को नजर नहीं आ रही हैं। इसके अलावा उनकी दो बेटियां आशना हेगड़े और खुशी हेगड़े हैं। वो उनके साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।
59
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाखी ने उमेश हेज के साथ शादी की थी। हालांकि, इन्हें लेकर कहा जाता है कि दोनों का तलाक हो चुका है और अब वो सिंगल मदर के तौर बेटियों की परवरिश कर रही हैं।
69
पाखी हेगड़े को आखिरी बार चिंटू पांडे की फिल्म 'विवाह' में आइटम नंबर करते हुए देखा गया था। इस गाने को दर्शकों से खूब प्यार मिला था।
79
भोजपुरी में पाखी हेगड़े की जोड़ी कभी दिनेश लाल यादव के साथ पसंद की जाती थी। दोनों को लोग रील और रियल लाइफ में खूब पसंद करते थे। इतना ही नहीं लोगों ने पाखी को निरहुआ की पत्नी भी समझ लिया था।
89
निरहुआ और पाखी ने साथ में फिल्म 'परिवार', 'निरहुआ रिक्शावाला', 'सात सहेलियां', 'प्रतिज्ञा', 'निरहुआ नंबर 1' और 'दाग' जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है।
99
फोटो सोर्स- गूगल।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos