पटना से पाकिस्तान
'पटना से पाकिस्तान' (Patna se Pakistan) की कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। इसमें दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे ( Dinesh Lal Yadav aka Nirahua, Kajal Raghavani and Amrapali Dubey) की प्रमुख भूमिकाएं थी । इस मूवी में निरहुआ, अपनी फैमिली और प्रेमिका (काजल राघवानी) की मौत का बदला लेने के लिए चोरी- छिपे पाकिस्तान चला जाता है। वहां उसकी मुलाकात आम्रपाली से होती है, जो एक मुस्लिम लड़की है।