मुंबई. साल 2020 खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। इस साल का आखिरी महीने दिसंबर शुरू हो चुका है। कोरोना महामारी की वजह से ये साल आम लोगों से लेकर स्टार्स तक के लिए परेशानियों से भरा साबित हुआ। लॉकडाउन और कोरोना काल में स्टार्स ने काम ना होने पर परिवार के साथ टाइम स्पेंड किया। इस बीच इस साल खेसारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो खेती करते नजर आए थे। साल के अंत में हम आपको खेसारी की खेती करते हुए फोटोज को एक बार फिर दिखा रहे हैं।