लॉकडाउन में जब खेसारी के पास नहीं था काम तो करने लगे थे खेती, देखें वायरल फोटोज

Published : Dec 05, 2020, 12:41 PM IST

मुंबई. साल 2020 खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। इस साल का आखिरी महीने दिसंबर शुरू हो चुका है। कोरोना महामारी की वजह से ये साल आम लोगों से लेकर स्टार्स तक के लिए परेशानियों से भरा साबित हुआ। लॉकडाउन और कोरोना काल में स्टार्स ने काम ना होने पर परिवार के साथ टाइम स्पेंड किया। इस बीच इस साल खेसारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो खेती करते नजर आए थे। साल के अंत में हम आपको खेसारी की खेती करते हुए फोटोज को एक बार फिर दिखा रहे हैं।  

PREV
16
लॉकडाउन में जब खेसारी के पास नहीं था काम तो करने लगे थे खेती, देखें वायरल फोटोज

लॉकडाउन और कोरोना महामारी के दौरान किसी के पास करने के लिए किसी भी तरह का कोई काम नहीं था। ऐसे में गांव से जुड़े लोगों ने खेती में जमकर काम किया। इस फेहरिस्त में खेसारी लाल यादव भी शामिल थे।

26

खेसारी का लॉकडाउन में धान की रोपाई का वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने किसानों की मेहनत की सराहना करते दिखे थे।

36

बता दें, खेसारी लॉकडाउन के दौरान अपने गांव में थे और उस दौरान धान की रोपाई का समय था। ऐसे में अपने पुराने दिन को याद करते हुए खेसारी लाल यादव पहुंच गए थे। तभी उन्होंने खेत और धान के बिचरे को निकाल कर रोपाई की थी। 

46

खेती करने को लेकर खेसारी ने कहा था कि वो पहले भी खेती के कार्य में शामिल होते थे। उन्होंने कहा था कि वो गांव कभी-कभी जाते रहते थे, लेकिन लॉकडाउन में उन्हें किसान भाइयों के साथ काम करके बहुत मजा आया था। 
 

56

खेसारी ने किसानों की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा था कि 'किसानों की मेहनत से दुनियाभर के लोगों का पेट भरता है। हमारे अन्‍नदाता हमेशा तरक्‍की करें, यही कामना है।'

66

बहरहाल, अगर खेसारी लाल यादव के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अनलॉक होने के बाद से अपने काम पर वापस लौट चुके हैं और पिछले दिनों वो काजल राघवानी के साथ 'लिट्टी चोखा' की शूटिंग कर रहे थे, जहां से फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे। 

Recommended Stories