धर्मेन्द्र-हेमा से जीनत अमान तक, ड्रग्स पर बनीं इन 12 फिल्मों में दिखे एक से बड़े एक सेलेब्स

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने जबसे ड्रग्स एंगल की जांच करते हुए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को गिरफ्तार किया है, तभी से बॉलीवुड में फैले ड्रग्स रैकेट को लेकर काफी चर्चा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स मामले में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम लिया है। वैसे, बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन आज से नहीं बल्कि कई सालों से है। अब तक फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर कई फिल्में बन चुकी हैं। इनमें 49 साल पहले आई हरे रामा हरे कृष्णा से लेकर 2019 में रिलीज हुई उड़ता पंजाब तक कई फिल्में शामिल हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसी ही 12 फिल्मों के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2020 2:21 PM IST / Updated: Sep 12 2020, 08:04 PM IST

112
धर्मेन्द्र-हेमा से जीनत अमान तक, ड्रग्स पर बनीं इन 12 फिल्मों में दिखे एक से बड़े एक सेलेब्स

इस फिल्म के डायरेक्टर देव आनंद थे। उन्होंने इस फिल्म में काम भी किया था। 

212

इस फिल्म के डायरेक्टर रामानंद सागर थे। उन्होंने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था। 

312

1987 में आई फिल्म जलवा के डायरेक्टर पंकज पाराशर थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन का गेस्ट अपीयरेंस था। 

412

इस फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मधुर भंडारकर थे। फिल्म में कंगना रनोट ने भी काम किया है। 

512

इस फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो चट्टोपाध्याय हैं, जबकि कहानी संजय गुप्ता ने लिखी थी। 

612

इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप, जबकि प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं। 

712

इस फिल्म के डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप हैं। 

812

इस मूवी के डायरेक्टर रोहन सिप्पी, जबकि प्रोड्यूसर रमेश सिप्पी हैं। 

912

इस फिल्म के डायरेक्टर राज एंड डीके हैं। 

1012

इस मूवी के डायरेक्टर अभिषेक चौबे हैं।

1112

इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं। 

1212

इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप वंगा हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos