यशराज बैनर ने रखी थी अनोखी शर्त
90 के दशक में कई डायरेक्टर्स ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को साथ में कास्ट करने की कोशिश की पर कभी बात बन नहीं पाई। फिर साल 2000 में जब अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 20 साल पूरे किए तब उन्होंने फिल्म निर्देशन करने का फैसला किया। उस दौरान अनुपम को एक अच्छी स्टोरी मिली और वे इसे लेकर यशराज के पास पहुंचे। यशराज ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए शर्त रखी जिसके मुताबिक अनुपम अगर इस फिल्म में लीड मेल रोल के लिए शाहरुख, सलमान और आमिर को व फीमेल लीड के लिए काजोल, रानी मुखर्जी और प्रीती जिंटा को कास्ट कर लेते तो ही यशराज बैनर इस फिल्म को प्रोड्यूस करता।