अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड का शिकार होना पड़ा। दरअसल, हिंदू संगठनों ने फिल्म के मेकर्स और स्टार कास्ट पर सम्राट पृथ्वीराज का अपमान का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं फिल्म को रिलीज ना करने की धमकी भी दी थी। हालांकि, फिल्म को नाम बदलकर रिलीज किया गया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। इससे मेकर्स को 132 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।