Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने बहुत कुछ देखा। बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। वहीं, इस साल फिल्म इंडस्ट्री पर बायकॉट कल्चर जबरदस्त हावी रहा और कुछ अच्छे कंटेंट की फिल्में इसकी भेंट चढ़ गई। बिग बजट की इन फिल्मों से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ। आपको बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर आमिर खान (Ranbir Kapoor), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) सहित अन्य की फिल्मों को सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की वजह से भारी नुकसान हुआ। फिल्में तो फ्लॉप हुई ही स्टार्स को भी जमकर लताड़ पड़ी। आज आपको इस पैकेज में साल 2022 में बायकॉट कल्चर की वजह से फ्लॉप हुई फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है और इससे मेकर्स को नुकसान हुआ, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2022 5:12 PM IST
18
Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

सबसे पहले बात करते है अक्षय कुमार की। इस साल के शुरुआत में आई उनकी फिल्म बच्चन पांडे को बायकॉट झेलना पड़ा। दरअसल, फिल्म में पांडे सरनेम का गलत तरीके से यूज किया गया और इसकी वजह से लोग नाराज हो गए। इसी विरोध के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। फिल्म से मेकर्स को 107 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा।  

28

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड का शिकार होना पड़ा। दरअसल, हिंदू संगठनों ने फिल्म के मेकर्स और स्टार कास्ट पर सम्राट पृथ्वीराज का अपमान का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं फिल्म को रिलीज ना करने की धमकी भी दी थी। हालांकि, फिल्म को नाम बदलकर रिलीज किया गया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। इससे मेकर्स को 132 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। 

38

करीब 4 साल बाद आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। लेकिन आमिर की फिल्म को जबरदस्त तरीके से बायकॉट झेलना पड़ा। फिल्म रिलीज से पहले ही इसके खिलाफ बायकॉट कैम्पेन चलाया गया। दरअसल, इस दौरान आमिर द्वारा देश को लेकर दिए बयान वायरल हुए और नतीजा यह हुआ कि मूवी को दर्शक तक नसीब नहीं हुए। इस फिल्म से मेकर्स के करीब 121 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

48

रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा की बॉक्स ऑफिस पर बुरी गत हुई। फिल्म को इस कदर बायकॉट झेलने पड़ा कि इसे रिलीज वाले दिन ही फ्लॉप घोषित कर दिया गया। दरअसल, फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का रोल प्ले किया था और अपने लुक के लिए माथे पर लाल रंग का टीका लगाया, जिसे लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। बायकॉट की वजह से मेकर्स को करीब 64 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा

58

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा अपनी कहानी और कास्ट को लेकर शुरू से ही ट्रोलर्स के निशाने पर रही। दरअसल, इस फिल्म की रिलीज से पहले ऋतिक ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तारीफ कर दी थी, जो लोगों को पसंद नहीं आई। और इसी वजह से फिल्म का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ और ये फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म से मेकर्स को 45 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। 

68

साउथ स्टार विजय देवरकोंड ने फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, उनका डेब्यू सुपर फ्लॉप साबित हुआ। फिल्म को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया था और उनसे कई लोग नाराज है। इसी वजह से उनकी फिल्म लाइगर को बायकॉट किया गया। फिल्म से मेकर्स को 65 करोड़ का घाटा हुआ। 

78

आपको बता दें कि जब अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन रिलीज हुई उस वक्त बायकॉट ट्रेंड जबरदस्त हावी था। इस दौरान रिलीज हुई हर फिल्म का बायकॉट किया गया और रक्षा बंधन भी इसी चपेटे में आ गई। इतना ही नहीं इस दौरान फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लन के कुछ पुराने ट्वीट्स भी वायरल हुए, जिससे फिल्म का नुकसान झेलना पड़ा। इस पिल्म से मेकर्स को 38 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।

88

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड में हिंदू देवी देवताओं को लेकर गलत टिप्पणी और धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के कारण इस फिल्म का विरोध किया गया। सोशल मीडिया पर फिल्म को बैन तक करने की डिमांड की गई थी। फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को लेकर फिल्माए गए सीन्स पर भी लोगों ने आपत्ति जताई थी। हालांकि, इसमें बदलाव कर इसे रिलीज किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म से मेकर्स को 2 करोड़ का घाटा हुआ। 

 

ये भी पढ़ें
250 Cr की पठान में काम करने शाहरुख खान ने वसूली इतनी FEES, जानें दीपिका-जॉन को मिली कितनी रकम

लो बजट की 10 फिल्मों ने 2022 में मचाया गदर, 15 Cr में बनी इस मूवी की कमाई ने हिलाया BOX OFFICE 

शूटिंग के बीच प्रेग्नेंट हुईं ये 8 एक्ट्रेस, किसी ने पूरी की फिल्म तो किसी ने काम करने से किया मना

अक्षय कुमार ने लगाई FLOP की झड़ी, आमिर खान भी ढेर, 2022 में BOX OFFICE फ्लॉप हुए ये 10 सुपरस्टार

इन 3 Khan का बजेगा 2023 में BOX OFFICE पर डंका, जानें क्यों FLOP आमिर खान रहेंगे पर्दे से मिसिंग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos