देश में महिलाओं की दुर्दशा पर कटाक्ष करती है फिल्म
फिल्म 'लज्जा' की कहानी भारत में महिलाओं की दुर्दशा और नारीवाद पर आधारित है। यह फिल्म उस सम्मान पर व्यंग्य करती है जिसके साथ समाज में महिलाओं को रखकर उन पर प्रतिबंध लगाए जाते है। फिल्म की चार प्रमुख महिला किरदारों के नाम (मैथिली, जानकी, रामदुलारी और वैदेही) माता सीता के नाम के संस्करण हैं। यह अपने आप में फिल्ममेकर का समाज को एक संदेश है।