माधुरी दीक्षित के साथ जिस फ्लॉप फिल्म में किया था काम उसमें जान जाते जाते बची थी शाहरुख खान की

मुंबई. माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की फिल्म कोयला को 23 साल पूरे हो गए हैं। बेहतरीन स्टारकास्ट के बावजूद डायरेक्टर राकेश रोशन की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आज आपको इन्हीं में से कुछ किस्से बताने जा रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन थे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2020 6:16 AM IST / Updated: Apr 23 2020, 11:24 AM IST
18
माधुरी दीक्षित के साथ जिस फ्लॉप फिल्म में किया था काम उसमें जान जाते जाते बची थी शाहरुख खान की

डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म कोयला की रिलीज हुए आज 23 साल पूरे हो गए हैं। 18 अप्रैल 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान, अमरीश पुरी और माधुरी दीक्षित ने लीड रोल किए थे। 

28

खबरों की मानें तो फिल्म में एक सीन सूट करते-करते शाहरुख खान की जान पर आ गई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख के शरीर पर आग लगाई जाती है और वो दौड़ रहे होते है। ये स्टंट उन्होंने खुद किया था। उन्होंने फायर प्रूफ कपड़े पहन रखे थे और वॉटर जेल लगा रखा था लेकिन शूटिंग के दौरान उनकी जान जाने से बची थी।

38

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था- आग की लपटें इतनी बढ़ गईं कि काबू से बाहर हो गईं थीं। तभी एक लड़के ने मेरे चेहरे पर कार्बन डाईऑक्साइड डाल दिया। मैंने सांस लेना बंद कर दिया था, क्योंकि सांस अंदर ले ही नहीं पा रहा था। वो दिन बहुत डराने वाला था। मैं बाल-बाल बचा था।


 

48

इस फिल्म के लिए पहली पसंद सनी देओल थे। कोयला एक बड़ी एक्शन फिल्म थी और अंगरक्षक, जीत, घातक जैसी फिल्मों के साथ उस समय सनी से बड़ा एक्शन हीरो कोई नहीं था। लेकिन किसी कारण से वह ये फिल्म नहीं कर पाए और शाहरुख के हिस्से आ गई ये फिल्म।

58

वैसे फिल्म मेकर्स की पहली पसंद एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे थीं लेकिन बाद में ये रोल माधुरी को मिला।

68

माधुरी ने फिल्म में कई सारे एक्शन सीक्वेंस खुद किए थे। इसे माधुरी और शाहरुख की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिना जाता है। हालांकि इसके गाने सुपरहिट थे। 

78

फिल्म में अमरीश पुरी ने विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई थी।

88

कोयला फ्लॉप हो गई थी लेकिन ये फिल्म शाहरुख के दिल के बेहद करीब है। शाहरुख को शूटिंग प्लेस का एन्वायरेमेंट, म्यूजिक और यहां तक कि शूटिंग में यूज हैलीकाप्टर की आवाज अब तक याद है। ऐये बात खुद शाहरुख कह चुके हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos