रजनीकांत ने जैसे ही छुए अमिताभ के पैर तो बिग बी ने उन्हें लगा लिया गले
मुंबई. गोवा में बुधवार को शुरू हुए 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में समारोह में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने शिरकत की थी। ऐसे में दोनों ने एक-दूसरे को अवॉर्ड कार्यक्रम में सम्मानित किया और साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को ही अपनी प्रेरणा बताया। अवॉर्ड शो में अमिताभ ने जब रजनीकांत को आइकॉन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया तो उन्होंने झट से बिग बी के पैर छू लिए।
Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2019 1:35 PM / Updated: Nov 21 2019, 01:36 PM IST
हालांकि, अमिताभ ने उन्हें रोकने की कोशिश की और रजनीकांत को गले लगा लिया। बिग बी सभी को पैर छूने से रोकते हैं, लेकिन रजनीकांत ने यह सब इतनी तेजी किया कि अमिताभ उन्हें रोक नहीं पाए।
इसके बाद रजनीकांत ने अमिताभ को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया तो बिग बी ने उन्हें गले से लगा लिया और बोले कि रजनीकांत के साथ उनकी नोंकझोंक चलती रहती है। दोनों ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं लेकिन कभी भी एक-दूसरे की सलाह को नहीं मानते हैं। अवॉर्ड शो में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत राजनेता मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में रमेश सिप्पी, एन चंद्रा और पीसी श्रीराम को सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर शंकर महादेवन ने प्रस्तुति दी। फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने ट्वीट किया कि सिनेमा को सेलिब्रेट करने के लिए इससे बेहतर मंच नहीं हो सकता है।
बता दें, इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल के 50वां संस्करण हर साल की तरह इस साल भी 9 दिन तक चलेगा। इस बार फिल्म महोत्सव में 76 देशों की 200 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस इवेंट को होस्ट करने की जिम्मेदारी करण जौहर पर है।