6 PHOTOS: बेटी आयरा की सगाई में पहुंचे आमिर खान, उनकी दोनों बीवियां और फातिमा सना शेख भी दिखीं

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhre) से सगाई कर ली है। सेरेमनी 18 नवम्बर (शुक्रवार) को मुंबई में हुई, जिसमें आमिर के अलावा उनकी मां जीनत, एक्स-वाइफ किरण राव, भांजे इमरान खान, फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर समेत दोनों परिवार के चुनिंदा सदस्य और दोस्त शामिल हुए थे। दिलचस्प बात यह है कि एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी इस फंक्शन में दिखाई दीं, जिनके साथ अक्सर आमिर खान का नाम जुड़ता रहा है। नीचे की स्लाइड्स में देखिए आयरा खान और नूपुर शिखरे की सगाई की तस्वीरें....

Gagan Gurjar | Published : Nov 18, 2022 2:21 PM IST / Updated: Nov 18 2022, 08:13 PM IST
16
6 PHOTOS: बेटी आयरा की सगाई में पहुंचे आमिर खान, उनकी दोनों बीवियां और फातिमा सना शेख भी दिखीं

सेरेमनी के लिए आयरा ने रेडिएंट रेड कलर की ड्रेस पहनी थी, जबकि नूपुर शिखरे टक्सेडो में दिखाई दिए। आमिर खान ने कुर्ता-पायजामा में सबका ध्यान खींचा।

26

आमिर खान की बेटी बीते लगभग दो साल से नूपुर शिखरे के साथ रिलेशन में हैं। जून में आयरा और नूपुर ने रिश्ते के दो साल पूरे होने का जश्न मनाया था। आयरा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं और इनके कैप्शन में लिखा था, "असल में दो साल हो गए हैं, पर महसूस होता है कि हमेशा से ऐसा ही था। मैं तुमसे प्यार करती हूं।" नूपुर ने भी आयरा को रिप्लाई करते हुए आई लव यू लिखा था। 

36

सितम्बर में आयरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें नूपुर उन्हें आने घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिखाई दिए थे। नूपुर ने आयरा को अंगूठी भी पहनाई थी और तब भी ऐसी खबर मीडिया में फैली थी कि दोनों ने सगाई कर ली है। हालांकि, उनकी सगाई का फंक्शन शुक्रवार (18 नवम्बर) को मुंबई में हुआ।

46

आयरा खान आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। उन्होंने इसी साल अपना 25वां जन्मदिन मनाया है।

56

नूपुर शिखरे के बारे में बता दें कि वे सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। कुछ समय से वे आयरा को फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे हैं। वे आयरा के पिता आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर भी रहे हैं।

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos