आमिर खान की बेटी बीते लगभग दो साल से नूपुर शिखरे के साथ रिलेशन में हैं। जून में आयरा और नूपुर ने रिश्ते के दो साल पूरे होने का जश्न मनाया था। आयरा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं और इनके कैप्शन में लिखा था, "असल में दो साल हो गए हैं, पर महसूस होता है कि हमेशा से ऐसा ही था। मैं तुमसे प्यार करती हूं।" नूपुर ने भी आयरा को रिप्लाई करते हुए आई लव यू लिखा था।