तो क्या आमिर खान ने हटवा दिया था PK में सुशांत का ये इमोशनल सीन, भड़के लोग सुना रहे खरी-खोटी

मुंबई। आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'पीके' ने बॉलीवुड में कई रिकॉर्ड बनाए। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने भी एक छोटा सा रोल प्ले किया था। सुशांत ने फिल्म में पाकिस्तानी नागरिक सरफराज यूसुफ का किरदार निभाया था। अनुष्का शर्मा के अपोजिट लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया था। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब इस फिल्म का एक सीन खूब वायरल हो रहा है, जिसे फिल्म से हटा दिया गया था। इस मामले को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स आमिर खान को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2020 9:37 PM / Updated: Sep 11 2020, 09:39 PM IST
17
तो क्या आमिर खान ने हटवा दिया था PK में सुशांत का ये इमोशनल सीन, भड़के लोग सुना रहे खरी-खोटी

बता दें कि इस सीन में सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा पीके यानी आमिर खान के बारे में बात करते-करते बेहद इमोशनल हो जाते हैं। इसके बाद दोनों वहीं डांस करते हैं, जो अनुष्का पहले पीके के साथ कर चुकी होती हैं। 

27

फिल्म 'पीके' के इस डिलीटेड सीन के सामने आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस आमिर खान और राजकुमार हिरानी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

37

कुछ लोगों ने तो गुस्से में ये तक कह दिया कि यह सीन आमिर खान ने जानबूझकर हटवाया है। वहीं एक शख्स ने कहा कि राजकुमार हिरानी को बताना चाहिए कि उन्होंने ये सीन क्यों डिलीट करवाया। आखिर इसके पीछे क्या वजह थी?

47

हेमा बेलानी नाम की एक यूजर ने लिखा कि आमिर खान खुद को इनसिक्योर महसूस कर रहा होगा, क्योंकि इस सीन में सुशांत उससे कहीं ज्यादा बेहतर लग रहे हैं।  

57

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म से जानबूझकर इस इमोशनल सीन को हटाया गया है, क्योंकि सुशांत इस सीन के जरिए लाइमलाइट में आ जाते। सीनियर एक्टर हमेशा असुरक्षित महसूस करते हैं। खासकर आमिर खान को लगता था कि लोग सिर्फ उन्हें ही याद रखें। 

67

कम ही लोग जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में काम करने के लिए फीस लेने से मना कर दिया था। राजकुमार हिरानी के साथ काम करना सुशांत सिंह राजपूत के लिए किसी सपने के सच होने जैसा ही था। 

77

यही वजह है कि सुशांत ने इस फिल्म के लिए एक भी रुपए लेने से मना कर दिया था। हालांकि राजकुमार हिरानी ने बाद में जबरदस्ती सुशांत को फीस के तौर पर 20 रुपए रखने के लिए कहा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos