आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर दिया बड़ा बयान, 'अगर कोई फिल्म नहीं देखना चाहता...'

एंटरटेनमेंट डेस्क, Aamir Khan made a big statement on Lal Singh Chaddha's boycott : आमिर खान ने कल यानि 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चल रहे विवाद पर एक बार फिर रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स हफ्तों से फिल्म के बायकॉट करने का आह्वान कर रहे हैं। इससे पहले आमिर ने लोगों से ऐसा न करने और फिल्म देखने की अपील की थी। अब, एक्टर ने कहा है कि वह उन लोगों की 'भावना का सम्मान' करते हैं जो ऐसा नहीं करना चाहते हैं। देखें मिस्टर परफेक्सनिस्ट ने और क्या कहा...

Rupesh Sahu | Published : Aug 10, 2022 11:40 AM IST / Updated: Aug 10 2022, 05:11 PM IST
17
आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर  दिया बड़ा बयान, 'अगर कोई फिल्म नहीं देखना चाहता...'

पिछले कई दिनों से ट्विटर पर हैशटैग #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है। इसे ट्रेंड करने वाले कई यूजर्स ने कहा कि वे आमिर के भारत के बारे में उनके पिछले बयानों और उनकी फिल्मों में  धार्मिक प्रतीकों  खासकर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ चित्रण से बेहद खफा हैं। 

27

गुरुवार यानी 11 अगस्त को फिल्म की रिलीज के साथ ही एक्टर इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं । बुधवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान, आमिर ने बायकॉट के ट्रेंड के बारे में एक बार फिर अपनी फैंस को संबोधित किया है। 

37

आमिर खान नेर कहा, "अगर मैंने किसी को भी किसी भी तरह से चोट पहुंचाई है, तो मुझे खेद है। मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहता। अगर कोई फिल्म नहीं देखना चाहता तो मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करूंगा।

47

लाल सिंह चड्ढा 1994 की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। जिसमें टॉम हैंक्स लीडिंग कैरेक्टर में थे। अद्वैत चंदन ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म में करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

57

एक्टर ने यह भी कहा कि वह अभी भी चाहते हैं कि और लोग फिल्म देखने जाएं। यह हमारे एक्टिंग के प्रति प्यार है। बहुत सारे लोगों ने इस फिल्म पर कड़ी मेहनत की है और मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।"
 

67

मीडिया से बातचीत के दौरान, आमिर ने यह भी खुलासा किया कि वह फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत नर्वस हैं और 48 घंटों से सो नहीं पाए हैं। 
 

77

आमिर ने कहा, 'मैं अभी बहुत नर्वस हूं, मुझे सोए नहीं 48 घंटे हो गए हैं। मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूं; मैं सो नहीं पा रहा हूँ। मेरा दिमाग तेज गति में है, इसलिए मैं किताबें पढ़ता हूं या ऑनलाइन शतरंज और कैटन खेलता हूं। मैं 11 अगस्त के बाद ही सो पाऊंगा।"

 

ये भी पढ़ें
आमिर खान की छोड़ी फिल्मों से चमके सलमान-शाहरुख, सभी रही हिट, 1 ने इतने कमाए बन जाए 'लगान' जैसी 5 मूवी

मिलिए 10 स्टार्स की इन खूबसूरत बहनों से, 1 की सिस्टर को नहीं जानता कोई, 4 की रहती है लाइमलाइट से दूर

करन जौहर ने पूछा- आपकी कितनी सहेलियों संग सो चुके है अर्जुन कपूर, सोनम का जवाब सुन भाई शॉक्ड

7 PHOTOS: पति सूरज नांबियार संग रोमांटिक दिखीं मौनी रॉय, कभी किया लिपलॉक तो कभी लगाया कसकर गले

कौन हैं 'हर हर शंभू' गाने के असली राइटर, जिसे गाने वाली फरमानी नाज को बार-बार मिल रहीं धमकियां

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos