अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की सगाई में ऐश्वर्या राय पर भारी पड़ गई खूबसूरती में बेटी आराध्या, देखें PHOTOS

Published : Jan 19, 2023, 08:49 PM ISTUpdated : Jan 19, 2023, 08:56 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी (Radhika Merchants and Anant Ambani) की सगाई धूमधाम से 19 जनवरी को हो गई। सगाई समारोह की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। सगाई में बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे। जिसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी शामिल थीं। मां-बेटी एक साथ बहुत प्यारी लग रही थीं। आइए नीचे ऐश्वर्या और आराध्या की तस्वीरें देखते हैं...

PREV
16
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की सगाई में ऐश्वर्या राय पर भारी पड़ गई खूबसूरती में बेटी आराध्या, देखें PHOTOS

नीता अंबानी (Nita ambani) और मुकेश अंबानी की छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई समारोह में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ शिरकत कीं। 

26

ऐश्वर्या राय अंबानी फैमिली की काफी करीब हैं। सगाई में ऐश्वर्या राय ने ग्रीन कलर का हैवी सूट पहन रखा था। साइड से उन्होंने ओपन मैचिंग दुपट्टा ले रखी थी। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने रेड लिपस्टिक लगाई थीं। खुले बालों में वो बेहद ही हसीन लग रही थीं।

36

वहीं, आराध्या बच्चन अपनी मां को खूबसूरती में टक्कर देती दिखीं। आराध्या ने व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना था। इसके साथ ही रेड लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया था। हाइट में आराध्या अपनी मां के बराबर होने जा रही हैं।

46

कैमरे के सामने हमेशा की तरह ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ पोज देती नजर आईं। बता दें कि पूर्व मिस वर्ल्ड अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। जहां भी जाती हैं वो उसका हाथ पकड़े नजर आती हैं।

56

राधिका और अनंत की सगाई में जाफेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी भी बड़े ही डैशिंग लुक में पहुंचे। उन्होंने सिल्वर कलर का चमकदार शर्ट और पैंट पहन रखी थीं।
 

66

कई जाने-माने सितारों के अलावा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ सगाई में खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे हैं। अंजलि ने जहां ब्लू कलर का बांधनी साड़ी पहन रखी थी। वहीं सचिन तेंदुलकर व्हाइट कलर के कुर्ता पजामा में दिखाई दिए।

और पढ़ें:

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई सगाई, दुल्हन ने पहनी थी ये खास ड्रेस, देखें First Photos

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की 12 ताजा तस्वीर, सबको Thank You कहती रहीं नीता अंबानी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories