अपने दोस्त के पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे अभिषेक बच्चन, किसी बात को लेकर गुस्सा होते आए नजर

मुंबई. कोरोना में बॉलीवुड से कई बुरी खबरें सुनने को मिली। इंडस्ट्री से बुरी खबरें आने का सिलसिला अभी भी कम नहीं हुआ है। रविवार को फिल्म प्रोड्यूसर बंटी वालिया (bunty walia) के पिता पृथ्वी पॉल सिंह (prithi paul singh) का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया। बंटी वालिया के पिता के अंतिम संस्कार में इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग पहुंचे। इन्हीं में से एक थे अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan)। बता दें कि अभिषेक और बंटी वालिया में काफी गहरी दोस्ती है। अभिषेक इस दौरान किसी पर गुस्सा होते भी नजर आए। अभिषेक ने सफेद पजामा-कुर्ता और काले रंग की जैकेट पहन रखी थी। सेफ्टी के लिए उन्होंने चेहरे पर मास्क पहन रखा था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 9:09 AM IST
17
अपने दोस्त के पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे अभिषेक बच्चन, किसी बात को लेकर गुस्सा होते आए नजर

बंटी वालिया के पिता के अंतिम संस्कार में अभिषेक हर पल अपने दोस्त के साथ ही रहे। बंटी के पिता की बॉडी को एम्बुलेंस के जरिए शमशान घाट तक ले जाया गया था। 

27

दोस्त बंटी वालिया के पिता के अंतिम संस्कार में अभिषेक व्यवस्था पर भी पूरी तरह नजर रखे हुए थे। उनके साथ बंटी वालिया भी थे।

37

बंटी वालिया के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने शबिना खान भी पहुंची। इस मौके पर उन्होंने सफेद रंग का सलवार सूट पहन रखा था। 

47

अंतिम संस्कार में फिल्म डायरेक्टर अपूर्व लाखिया, शाद अली सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।

57

बंटी वालिया के पिता के अंतिम संस्कार में कई सेलेब्स पहुंचे। हालांकि, इंडस्ट्री से जुड़ा कोई बड़ा चेहरा यहां नजर नहीं आया।

67

पत्नी का हाथ थामे पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए बंटी वालिया। इस मौके पर कई रिश्तेदार भी मौजूद थे।

77

बंटी ने पिता के अंतिम संस्कार में कई महिलाएं भी शामिल हुई। ये सारी महिलाएं परिवार से ही थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos