बिग बॉस के शुरू होते ही सलमान ने शुरू किया दूसरा काम, साढ़े छह महीने बाद की राधे की शूटिंग

Published : Oct 05, 2020, 09:08 AM IST

बॉलीवुड डेस्क : 15 अक्टूबर से पूरे देश में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुलने वाले है। ऐसे में भाईजान के फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसी बीच सलमान ने अपने चाहने वालों को बड़ी खुशखबरी दी। सलमान (Salman Khan)ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को बताया कि उन्होंने 'राधे: यॉर मोस्ट वांटेड भाई' फिल्म की शूटिंग फिर शुरू कर दी है। सलमान ने फिल्म सेट से अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं सलमान की मोस्ट अवेटेड मूवी की ये तस्वीर।

PREV
17
बिग बॉस के शुरू होते ही सलमान ने शुरू किया दूसरा काम, साढ़े छह महीने बाद की राधे की शूटिंग

देशभर में अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी होते ही मुंबई में एक बार फिर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने हाल ही में बिग बॉस 14 की शूटिंग शुरू की थी।

27

सलमान खान नें अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: your most wanted Bhai) राधे की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद सलमान ने दी हैं।

37

सलमान खान नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है। यह तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म 'राधे' की शूटिंग के दौरान की है। इस तस्वीर में सलमान का बैक लुक नजर आ रहा हैं।

47

सलमान खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि साढ़े छह महीने बाद काम पर लौटकर अच्छा लग रहा है। उनकी इस तस्वीर को देख फैंस भी जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

57

शूटिंग के दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिए खास एतिहात बरते जा रहे है। ट्रेवलिंग से बचने के लिए टीम ने स्टूडियो के करीब एक होटल बुक करा लिया है। सुरक्षा के लिहाज से टीम के किसी भी सदस्य को बाहरी लोगों से मिलने की अनुमति नहीं होगी।

67

बता दें कि सलमान खान ने मार्च में लॉकडाउन की से के पहले प्रभु देवा (Prabhu Deva) के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। भाईजान की इस फिल्म के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 

77

राधे फिल्म अगले साल 22 मई को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) नजर आएंगी। बता दें कि दोनों एक साथ 'भारत' में भी नजर आ चुके हैं और दोनों के गाने स्लो मोशन को बहुत पसंद किया जाता है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories