अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ दुबई में सेलीब्रेट किया न्यू ईयर, क्रिकेटर की तरफ से आया शादी का हिंट

एंटरटेनमेंट डेस्क, Athiya Shetty celebrates New Year with KL Rahul । अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty)  को क्रिकेटर केएल राहुल ( KL Rahul ) के साथ दुबई में न्यू ईयर की ईवनिंग को सेलीब्रेट करते हुए देखा गया। इस कपल के 2023 की शुरुआत में किसी समय शादी के बंधन में बंधने की उम्मीद जताई है। केएल राहुल पहले ही वैकेशन के लिए बोर्ड को लिख चुके हैं। दरअसल क्रिकेटर ने श्रीलंका के खिलाफ  शुरु होने वाली टी-20 और वनडे मैचों के लिए अपनी अनउपलब्धता ( unavailability ) की जानकारी दिसंबर माह में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दे दी थी । 

Rupesh Sahu | Published : Jan 1, 2023 12:26 PM IST
17
अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ दुबई में सेलीब्रेट किया न्यू ईयर, क्रिकेटर की तरफ से आया शादी का हिंट

2022 के अंत का जश्न मनाते हुए, अथिया ने अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर राहुल के साथ अपनी तस्वीरें  शेयर की थी। इनमें अथिया ने स्ट्रैपलेस ब्लैक कोर्सेट और ब्लैंक पैंट पहनी है, वहीं राहुल ने ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक शर्ट पहनी है। 

27

अथिया शेट्टी नए साल में केएल राहुल के साथ दुबई में नज़र आईं, उन्होंने नए साल की प्री इवनिंग पर दोस्तों के साथ जश्न मनाया। 

37

दोस्तों द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में अथिया और राहुल को पार्टी में एक-दूसरे को हग करते हुए देखा जा सकता है। इस कपल के 2023 की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधने की उम्मीद है। 

47

उसने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सेल्फी भी शेयर की है, जिसमें वह रेस्तरां में राहुल और एक अन्य दोस्त के बगल में खड़ी है। 

57

अथिया और राहुल पिछले कुछ सालों से एक दूसरे डेट कर रहे हैं। लेकिन ऑफीशियली  तौर पर दोनों पक्षों की तरफ ये साफ नहीं कहा है कि वे डेटिंग कर रहे हैं, हालांकि उन्हें छुट्टियों पर और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तस्वीरों को देखा जा सकता है।  

67

हालांकि, पिछले साल क्रिकेटर को अथिया की फैमिली के साथ घूमते देखा गया है, जिसमें सभी मेंबर जमकर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। 

 

77

अथिया और अहान के पिता, एक्टर  सुनील शेट्टी ने पहले शादी के रुमर पर कहा था कि अफवाहों पर मेरी निगाह है, मैं आपको बता सकता हूं कि मैं इसे तारीख के रूप में देख रहा हूं। उम्मीद है कि जल्द ही, हमें पता चल जाएगा कि आखिर कब, कहां और क्या होगा।


ये भी पढ़ें - 
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos