शूटिंग के बीच प्रेग्नेंट हुईं Aishwarya Rai के हाथ से निकल गई थी ये फिल्म, इन 10 एक्ट्रेस के साथ भी हुआ ऐसा

Published : Oct 31, 2021, 06:24 PM IST

मुंबई। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) 48 साल की हो गई हैं। 1 नवंबर, 1973 को कर्नाटक के मैंगलोर में जन्मी ऐश्वर्या ने 1997 में तमिल फिल्म 'इरुवर' (Iruvar) से करियर की शुरुआत की थी। ऐश्वर्या ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में कीं। हालांकि, 2012 में रिलीज हुई एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसकी वजह से ये फिल्म उनके हाथ से निकल गई थी। बाद में ऐश्वर्या की जगह मेकर्स ने इस फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor) को लिया था। वैसे, ये कोई पहला मौका नहीं था, जब शूटिंग पीरियड के दौरान कोई एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हुई थी। पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। हालांकि, एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के चलते फिल्म इंडस्ट्री में इस मांग ने भी जोर पकड़ा कि एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग के दौरान अश्योर करें कि वो प्रेग्नेंट नहीं होंगी। शूटिंग के बीच प्रेग्नेंट हुईं ये एक्ट्रेस..  

PREV
110
शूटिंग के बीच प्रेग्नेंट हुईं Aishwarya Rai के हाथ से निकल गई थी ये फिल्म, इन 10 एक्ट्रेस के साथ भी हुआ ऐसा

ऐश्वर्या राय : 
2012 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरोइन' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिस वजह से उन्होंने फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी थी। बता दें कि इस फिल्म के कुछ सीन ऐश्वर्या के साथ शूट हो चुके थे। ऐश्वर्या के फिल्म को बीच में छोड़ने से मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। 

210

करीना कपूर :
करीना कपूर दो बच्चों की मां हैं। खास बात ये है कि वो दोनों बार फिल्म की शूटिंग के दौरान ही प्रेग्नेंट हुईं। पहली बार जब वो 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग कर रही थीं, तभी प्रेग्नेंट हो गई थीं। बाद में डिलीवरी से पहले उन्होंने ब्रेक लिया था। इसी तरह, फिल्म लालसिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग के दौरान भी वो प्रेग्नेंट हो गई थीं। 

310

जूही चावला :
जूही चावला ने 26 साल पहले 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी। इसके बाद भी उन्होंने फिल्में नहीं छोड़ीं। जब जूही पहली बार प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें अमेरिका से स्टेज शो का ऑफर आया था जिसे जूही ने मना नहीं किया। वहीं, दूसरी बार जूही तब प्रेग्नेंट हो गई थीं, जब वो फिल्म 'झंकार बीट्स' की शूटिंग कर रही थीं।

410

माधुरी दीक्षित :
माधुरी दीक्षित भी उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपने काम के साथ किसी भी हालात में समझौता नहीं किया। दरअसल, फिल्म 'देवदास' के दौरान माधुरी प्रग्नेंट हो गई थीं। यहां तक कि प्रेग्नेंसी के बावजूद उन्होंने फिल्म के एक गाने 'हमपे ये किसने हर रंग डाला' में बेहतरीन डांस किया था।

510

काजोल :
2010 में फिल्म 'वी आर फैमिली' की शूटिंग के दौरान काजोल प्रेग्नेंट हो गई थीं। इस फिल्म में काजोल ने तीन बच्चों की मां का किरदार निभाया था। प्रेग्नेंट होने के बाद भी काजोल ने न सिर्फ फिल्म की शूटिंग की बल्कि उन्होंने प्रमोशनल इवेंट में भी हिस्सा लिया था। हालांकि अजय देवगन चाहते थे कि काजोल आराम करें लेकिन डिलीवरी के कुछ महीने पहले तक काजोल लगातार काम करती रहीं। इसके बाद काजोल ने बेटे युग को जन्म दिया था।
 

610

श्रीदेवी :
फिल्म 'जुदाई' की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं। उस वक्त वो अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को जन्म देने वाली थीं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर थे। कहा जाता है कि जिस समय श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं, तब उनकी शादी भी नहीं हुई थी। बाद में श्रीदेवी और बोनी की शादी हुई।

710

जया बच्चन :
1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' से पहले ही जया और अमिताभ बच्चन शादी कर चुके थे और फिल्म की शूटिंग के दौरान जया प्रग्नेंट हो गई थीं। इस फिल्म के एक सीन में जया बच्चन का बेबी बंप साफ नजर आता है। बाद में जया ने बेटी श्वेता को जन्म दिया था।
 

810

मौसमी चटर्जी :
फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' की शूटिंग के दौरान मौसमी चटर्जी प्रेग्नेंट हो गई थीं। मनोज कुमार के लीड रोल वाली इस फिल्म में मौसमी के साथ एक रेप सीन शूट होना था। चूंकि उस वक्त मौसमी प्रेग्नेंट थीं और तबीयत भी ठीक नहीं रहती थी। इसलिए मौसमी इस बात को लेकर डरी हुई थीं कि आखिर ये रेप सीन वो शूट कैसे करेंगी। 

910

फराह खान :
फराह खान जब फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का डायरेक्शन कर रही थीं तो उस वक्त प्रेग्नेंट थीं। हालांकि बावजूद इसके वो काम पर लगी रहीं। बाद में फराह ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया था, जिनमें से एक बेटा और दो बेटियां हैं।

1010

नंदिता दास :
एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास फिल्म ‘आई एम’ की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं। हालांकि ऐसे समय में भी उन्होंने घर पर आराम करने के बजाय शूटिंग पर जाना ठीक समझा। फिल्म में नंदिता ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो घर पर अकेली रहती थी लेकिन वह मां बनना चाहती थी।

ये भी पढ़ें -

भाई Aryan Khan से मिलने छटपटा रही बहन, नहीं रूक रहे आंसू, इन 2 वजहों से जल्दी पहुंचना चाहती है घर

KBC 13: Amitabh Bachchan ने खोला पत्नी से जुड़ा 1 राज, बताया शादी के 48 साल बाद भी पसंद नहीं ये बात

जेल से रिहा होने के बाद भी आजाद नहीं हुए Aryan Khan, यहां रहेंगे बंद, पालन करने होंगे ये 3 सख्त रूल

आखिर क्यों Katrina Kaif ने Vicky Kaushal संग शादी को लेकर साध रखी है चुप्पी, क्या ये एक्टर है वजह

ऑर्थर रोड जेल से रिहा होने के बाद देखें Aryan Khan की लेटेस्ट 8 तस्वीरें, चेहरे पर उदासी और झुकी नजरें

Vinod Mehra Death Anniversary: शादीशुदा होने के बाद भी इस हीरोइन पर आया दिल, जिंदगीभर रहा विवादों में

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories