25 साल पहले इस सवाल का जवाब देकर ऐश्वर्या राय बनी थीं मिस वर्ल्ड

मुंबई. सिनेमाजगत में अपनी एक्टिंग के अलावा खूबसूरती से सभी को दिवाने बनाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 1 नवंबर, 1973 को कर्नाटक के मंगलौर में हुआ था। 1997 में एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म से एक्टिंग में करियर की शुरुआत की थी। लेकिन फिल्मों में आने से पहले वो मॉडलिंग करती थीं। उन्हें 15 साल की उम्र में पहला मॉडलिंग का ऑफर मिला था। मॉडलिंग से ही एक्ट्रेस ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2019 8:40 AM IST
14
25 साल पहले इस सवाल का जवाब देकर ऐश्वर्या राय बनी थीं मिस वर्ल्ड
ऐश्वर्या और मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड और सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। दुनियाभर में होने वाले सभी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में एक विजेता के अच्छे लुक्स ही नहीं बल्कि उसकी समझ और नेचर को भी दिखा जाता है।
24
2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब मानुषी छिल्लर को मिला था। मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स बनने के लिए कई सवालों के भी जवाब देने पड़ते हैं। ऐश्वर्या के जन्मदिन के मौके पर वो सवाल बता रहे हैं, जिसका जवाब देकर एक्ट्रेस ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।
34
दरअसल, ऐश्वर्या से मिस वर्ल्ड बनने के लिए सवाल पूछा गया था कि क्या एक मिस वर्ल्ड में क्या गुण होने चाहिए? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था कि उस वक्त तक ऐश्वर्या ने जितनी भी मिस वर्ल्ड देखी है, उन सभी में दया भाव था। उनमें सिर्फ बड़े लोगों के लिए ही दया नहीं थी, बल्कि उनके लिए भी थी, जिसके पास कुछ नहीं है। उन्होंने आगे कहा था कि एक्ट्रेस ने आगे कहा था, 'हमने ऐसे लोगों को देखा है जो इंसान के बनाए बैरियर-राष्ट्रीयता और रंग से आगे देख सकते हैं। हमें उनसे भी बढ़कर देखने की जरूरत है तभी एक असली मिस वर्ल्ड उभरेगी।'
44
बता दें, उस समय आयोजित हुए मिस वर्ल्ड पेजेंट में 87 देशों से प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था और ऐश्वर्या ने अपने खूबसूरत जवाब से जजों का दिल जीत लिया था। उस समय ऐश्वर्या की उम्र 21 साल थी और वे आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos