इस वजह से शादी की सालगिरह पर ही भड़क गईं थीं ऐश्वर्या राय, 2 चीजों के चलते पति पर जमकर निकाला था गुस्सा

मुंबई। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी को 14 साल हो चुके हैं। इस दौरान दोनों के बीच प्यार और रोमांस की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, ये बात कम ही लोग जानते हैं कि हमेशा अपने पति और फैमिली को चाहने वाली ऐश्वर्या राय एक बार अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर भड़क गई थीं। दरअसल, ये वाकया ऐश्वर्या-अभिषेक की सेकेंड वेडिंग एनिवर्सरी का है, जो उन्होंने 2009 में सेलिब्रेट की थी। जब सरप्राइज बन गया मुसीबत..

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2021 12:56 PM IST
18
इस वजह से शादी की सालगिरह पर ही भड़क गईं थीं ऐश्वर्या राय, 2 चीजों के चलते पति पर जमकर निकाला था गुस्सा

एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक से एक-दूसरे के बारे में उस रोमांटिक चीज को लेकर सवाल किया गया था, जो उन्होंने एक दूसरे के लिए की हो। ये सवाल सुन पहले तो दोनों हंस पड़े लेकिन फिर अभिषेक ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के सेलिब्रेशन का किस्सा सुनाया।

28

अभिषेक बच्चन के मुताबिक, उन्होंने एक रोमांटिक डिनर डेट का समंदर किनारे प्लान की थी। हालांकि, ये रोमांटिक डेट हम दोनों के लिए ही सरप्राइज से कहीं ज्यादा मुसीबत बन गई थी। 

38

ऐश्वर्या राय के मुताबिक, जिन्हें ये लगता है कि समंदर के किनारे कैंडल लाइट डिनर दुनिया में सबसे रोमांटिक चीज में से एक है। उन्हें हम बताना चाहेंगे कि इस बात पर बिल्कुल भी यकीन मत करना। ये हमेशा सच नहीं होता।

48

ऐश्वर्या ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि सबसे पहले तो खुले समंदर किनारे चलने वाली तेज हवा मोमबत्तियों को बुझा देगी। और अगर किसी तरह वो नहीं भी बुझीं तो आपके खाने में उड़कर इतनी रेत आ आएगी कि पूरा मूड खराब हो जाएगा। 

58

ऐश्वर्या के मुताबिक, तेज हवा और उड़ती रेत की वजह से वेडिंग एनिवर्सरी पर हमारा पूरा प्लान चौपट हो गया। मुझे अभिषेक पर बहुत गुस्सा भी आया था। लेकिन हम इसके सिवाय कर भी क्या सकते थे। वैसे, ये कोई पहला वाकया नहीं है जब अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या के गुस्से का शिकार हुए थे। एक बार तो उन्हें ऐश्वर्या के गुस्से की वजह से 2 रात हॉल में सोकर गुजारनी पड़ी थी। 

68

दरअसल, अभिषेक बच्चन की अपनी कबड्डी टीम है, जिसका नाम जयपुर पिंक पैंथर्स है। टीम 2014 में प्रो कबड्डी लीग की विजेता रही थी। एक बार अभिषेक अपनी टीम को ट्रेनिंग देने के सिलसिले में चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी गए थे। वहां उनकी मुलाकात यूनिवर्सिटी के फाउंडर कर्नल जेपियार से हुई।

78

कर्नल जेपियार का ऑफिस छोटा था और वहां दो चार कुर्सियों और एक डेस्क के सिवा कुछ नहीं था। साथ ही जमीन पर कई ट्रॉफियां रखी हुई थीं। अभिषेक ने कर्नल से पूछा कि ये ट्रॉफियां जमीन पर क्यों रखी हैं तो कर्नल ने इसकी वजह बताई कि वे नहीं चाहते अवॉर्ड्स उनपर हावी हों इसलिए ऐसा किया है। 

88

कर्नल की बात से प्रभावित होकर अभिषेक बच्चन जब मुंबई में अपने घर पहुंचे तो उन्होंने भी ऐसा ही किया। लेकिन उनकी पत्नी ऐश्वर्या को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वो भड़क उठीं। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैंने अपने ऑफिस में ऐसा करने की सोची तो फिर मुझे 2 दिन हॉल में सोना पड़ गया। मेरी बीवी नाराज हो गई थी।
 

ये भी पढ़ें- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी

ये भी पढ़ें- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद

ये भी पढ़ें- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos