45 की उम्र में इस आउटफिट में ऐश्वर्या राय ढा रहीं कहर: PHOTOS

Published : Sep 01, 2019, 09:17 AM ISTUpdated : Sep 01, 2019, 09:18 AM IST

मुंबई. इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। 45 साल की उम्र में भी जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रसेस को खूबसूरती के मामले में मात दे रही हैं। दरअसल, ये फोटोशूट उन्होंने एक मैग्जीन के लिए कराया है। 

PREV
15
45 की उम्र में इस आउटफिट में ऐश्वर्या राय ढा रहीं कहर: PHOTOS
इस दौरान उन्होंने सामन पिंक कलर के जड़े लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है और शीर दुपट्टा लिया है। इसके साथ ही ऐश्वर्या ने न्यूड मेकअप और सटल लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा किया है।
25
इसके साथ ही फोटोशूट में उनका लुक तो देखते ही बनता है। वहीं, एक फोटो में ऐश्वर्या ने रेड कलर की भी ड्रेस पहनी हुई है। ये सभी खूबसूरत तस्वीरें न्यूयॉर्क की हैं।
35
ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो खबरों के मुताबिक वो डायरेक्टर मणिरत्नम की अगली फिल्म 'पोंनियिन सेल्वन' में नजर आने वाली हैं और अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। फिल्म को लेकर निर्माता की ओर से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
45
शानदार पोज देते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन।
55
45 की उम्र में भी किसी नई एक्ट्रस कम नहीं लग रहीं ऐश्वर्या, दे रहीं शानदार रिएक्शन्स।

Recommended Stories