मासूम चेहरा, प्यारी सी मुस्कान और सिम्पल लुक, क्या पहचान सकते हैं अपनी इस फेवरेट स्टार को ?

मुंबई. भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रहा है। भारत में कोरोना की वजह से 17 मई तक लॉकडाउन है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से और रियर फोटोज भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। ऐश्वर्या राय की कुछ रियर फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। बात आज की करें तो वे लॉकडाइन में फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 11:36 AM IST / Updated: May 15 2020, 10:21 AM IST

17
मासूम चेहरा, प्यारी सी मुस्कान और सिम्पल लुक, क्या पहचान सकते हैं अपनी इस फेवरेट स्टार को ?

सालों पुरानी ऐश्वर्या की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वे मासूम चेहरा, प्यारी सी मुस्कान और सिम्पल लुक में दिख रही हैं। ये फोटो उनके बचपन की है, जब वे किसी फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी। 

27

उनके बचपन की ये फोटो एक फैन पेज पर शेयर की गई है। इन फोटो में वे अपनी ढेर सारी सहेलियों के साथ खड़ी हैं। फोटोज में वे व्हाइट फ्रॉक में नजर आ रही हैं।

37

1973 में मेंगलुरु में जन्मी ऐश्वर्या ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी कामयाबी हासिल की है। ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज बायोलॉजिस्ट थे। उनकी मां का नाम वृंद्रा राय और भाई का नाम आदित्य राय है।
 

47

ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद उनको वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। 1993 में आमिर खान के साथ वे ऐड में नजर आईं थीं। उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।

57

ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे। 

67

ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली। उन्होंने 'देवदास', 'धूम 2', 'उमराव जान', 'गुरु', 'सरकार राज', 'हमारा दिल आपके पास है', 'मोहब्बतें', 'ताल', 'आ अब लौट चलें', 'जोधा अकबर' सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया।

77

'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos