ऐश्वर्या से रश्मि देसाई तक, सगे भाई-बहन नहीं हैं ये स्टार्स लेकिन खून से बढ़कर है इनका रिश्ता

Published : Aug 03, 2020, 09:22 AM ISTUpdated : Aug 03, 2020, 09:33 AM IST

मुंबई। देशभर में आज (3 अगस्त) को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। हालांकि इस बार कोरोना महामारी की वजह से लोगों में उतना उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। बॉलीवुड में भी राखी का त्योहार धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन इस बार ज्यादातर स्टार्स वर्चुअल रक्षाबंधन मनाने पर ही फोकस कर रहे हैं। वैसे, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके बीच खून का रिश्ता नहीं है लेकिन फिर भी इनका रिश्ता राखी की डोर से बंधा हुआ है। राखी के मौके पर हम बता रहे हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही भाई-बहनों के बारे में। 

PREV
17
ऐश्वर्या से रश्मि देसाई तक, सगे भाई-बहन नहीं हैं ये स्टार्स लेकिन खून से बढ़कर है इनका रिश्ता

ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनू सूद ने एक साथ फिल्म 'जोधा अकबर' में काम किया था। इस फिल्म में दोनों ऑन स्क्रीन भाई-बहन बने थे। इसके बाद से ही दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता मजबूत हो गया। ऐश्वर्या हर साल रक्षाबंधन पर सोनू सूद को राखी बांधती हैं।

27

मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अपनी बहन के एक्स हसबैंड अरबाज खान को शुरू से ही राखी बांधती आई हैं। वो हर साल रक्षाबंधन पर अरबाज को राखी बांधती हैं।

37

करीना कपूर के वैसे तो कोई सगा भाई नहीं है। लेकिन वो फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा को अपना राखी भाई मानती हैं।

47

'बाहुबली' में काम कर चुकी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी फिल्ममेकर साजिद खान को अपना राखी भाई मानती हैं।

57

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी एक्टर मृणाल जैन को राखी भाई मानती हैं और हर साल उन्हें रक्षाबंधन पर राखी बांधती हैं।

67

एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ रहीं श्वेता रोहिरा सलमान खान की राखी बहन हैं। श्वेता हर साल रक्षाबंधन पर सलमान खान को राखी बांधती हैं। 

77

बिपाशा बसु भी फैशन डिजायनर रॉकी एस को अपन राखी भाई मानती हैं। बिपाशा हर साल रक्षाबंधन पर रॉकी को राखी बांधने की फोटो भी शेयर करती हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories