क्या 51 साल के अजय देवगन को खलने लगा है पत्नी का साथ ? काजोल के लिए जो कहा वो सुनकर रह गईं शॉक्ड

Published : May 09, 2020, 12:28 PM ISTUpdated : May 11, 2020, 10:11 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। रोज बड़ी संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में भी 17 मई तक लॉकडाउन की घोषणा है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इनमें सो कुछ तो लंबे समय से घरों में रहने के कारण बोर भी हो गए हैं। हाल ही में अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी काजोल के साथ वाली 22 साल पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। अजय फिलहाल फैमिली के साथ घर पर एन्जॉय कर रहे हैं।

PREV
18
क्या 51 साल के अजय देवगन को खलने लगा है पत्नी का साथ ? काजोल के लिए जो कहा वो सुनकर रह गईं शॉक्ड

अजय देवगन ने जो पत्नी के साथ फोटो सेयर की है उसपर उन्होंने कैप्शन लिखा-  'मुझे ऐसा लगता है कि मैं पिछले 22 साल से लॉकडाउन में ही हूं।' अजय का कमेंट पढ़कर काजोल का रिएक्शन देखने लायक है। 

28

वहीं फैन्स भी अजय के कमेंट पर खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- हाहाहा लेकिन ये लॉकडाउन परमानेंट है, किसी भी तरह की रिहायत की आशा ना करें। वहीं दूसरे ने लिखा- आप इस लॉकडाउन से नहीं बच सकते हैं। 
 

38

बता दें कि अजय-काजोल की शादी को 21 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने 24 फरवरी, 1999 को शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं बेटी न्यासा और बेटा युग। 

48

काजोल ने अजय से उस समय शादी की थी जब उनका करियर पीक पर था। अजय और काजोल की जोड़ी पहली बार 1995 में प्रदर्शित फिल्म ‘हलचल’ में नजर आई थी।

58

अजय देवगन ने बताया था- मैं नहीं चाहता था कि शादी पर ज्यादा हो-हल्ला हो इसलिए सारी तैयारियां चुपचाप की। लेकिन शादी से कुछ दिन पहले किसी को भनक लग गई। फिर हमारी शादी का वेन्यू बदलकर मेरा घर हो गया। मेरी शादी में ज्यादा मेहनत नहीं लगी। मैं अपने कमरे से निकल कर छत पर गया, उधर शादी की और वापस अपने बेडरूम में आ गया।'
 

68

शादी के बाद काजोल पहले की तरह फिल्में करती रहीं। इसके बाद उनकी अजय देवगन के साथ ही 'राजू चाचा', 'दिल क्या करे' जैसी फिल्में आईं।

78

अजय ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी । अजय की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी । अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर थे ।

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय आखिरी बार फिल्‍म 'तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आए थे, जिसमें उन्‍होंने अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी को इम्‍प्रेस किया। आने वाले समय में 'मैदान', 'आरआरआर', 'चाणक्‍य', 'थैंक गॉड' के अलावा तमिल ब्‍लॉकबस्‍टर 'कैथी' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।

Recommended Stories