52 साल के अक्षय कुमार ने इस वजह से कुछ लोगों पर निकाली खुंदक, गुस्से में कहा अगर कुछ हो...

Published : Mar 24, 2020, 07:20 PM ISTUpdated : Mar 27, 2020, 10:04 AM IST

मुंबई. कोरोनावायरस की वजह से जहां पूरा देश घरों में बंद है। वहीं, कुछ लोग इस खतरे की घंटी को समझने के लिए तैयार नहीं है। और अपने घर से बाहर निकलकर अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। 52 साल के अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अक्षय भी घर में रहकर परिवार के साख समय बीता रहे हैं। बता दें कि घर से बाहर निकलने वाले लोगों से बेहद नाराज है।

PREV
16
52 साल के अक्षय कुमार ने इस वजह से कुछ लोगों पर निकाली खुंदक,  गुस्से में कहा अगर कुछ हो...
इस वीडियो में अक्षय काफी गुस्से में लग रहे हैं और साथ ही लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकल रहे लोगों को फटकार लगा रहे हैं। अक्षय ने कहा- 'हर बार मैं आपसे दिल की बात प्यार से बोलता हूं पर आज कसम से इतनी खुंदक आ रही है ना कि गलत शब्द मुंह से निकल जाए, तो माफ कर देना।'
26
अक्षय ने बताया- 'दिमाग हिल गया है क्या कुछ लोगों का। क्या हो गया है लोगों को, किसको लॉकडाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा। लॉकडाउन का मतलब होता है घर पर रहो, घर के भीतर रहो, परिवार के साथ रहो। सड़क पर तफरी करने के लिए निकल ना जाओ।
36
अक्षय ने कहा- बहुत बहादुर बन रहे हो आप लोग बाहर जाकर, ये सब बहादुरी धरी की धरी रह जाएगी। खुद भी अस्पताल जाओगे और अपने परिवारवालों को भी लेकर जाओगे।'
46
अक्षय कुमार आगे कहा- "अकल का इस्तेमाल करो। मैं फिल्मों में स्टंट करता हूं, हेलिकॉप्टर से लटकता हूं, बहुत कुछ करता हूं लेकिन सच में कह रहा हूं जान सूखी हुई है। इस बीमारी के सामने पूरी दुनिया की हालत खराब है।"
56
अक्षय कुमार का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। अक्षय के वीडियो पर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आप अपने लिए नहीं अपनो के लिए घर में रहे। एक ने लिखा- लोग प्यार से नहीं गब्बर वाले रूप से लाइन पर आते हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- सारे काम भगवान खुद नहीं करते कुछ काम हम जैसे शैतानों के लिए छोड़ देते हैं।
66
एक ने डर के मारे अक्षय से पूछा- सर, हम लोग बच ता जाएंगे ना। एक ने कमेंट किया- कुछ तो बिल्कुल बच्चों की तरह बिहेव कर रहे हैं, मना करने के बाद भी उनको तो कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। एक ने कहा- कुछ नियम का पालन करना हम सब का कर्तव्य बनता है। बता दें कि कोरोना वायरस से अबतक 9 लोगों की जान जा चुकी है।

Recommended Stories