प्रसव पीड़ा महसूस करने के लिए अक्षय कुमार ने लिया चैलेंज, हुई तकलीफ तो दर्द के मारे निकल गई चीख

Published : Dec 14, 2019, 04:49 PM IST

मुंबई। अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड मूवी 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसी बीच फिल्ममेकर धर्मा प्रोडक्शन ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें अक्षय कुमार दर्द के मारे तड़पते नजर आ रहे हैं। दरअसल, वीडियो में अक्षय कुमार अपने को-स्टार दिलजीत दोसांझ के साथ लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) को महसूस करने के लिए एक टेस्ट से गुजरते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि एक इंस्ट्रूमेंट के जरिए उन्हें आर्टिफिशियल लेबर पेन दिया जाता है। 

PREV
15
प्रसव पीड़ा महसूस करने के लिए अक्षय कुमार ने लिया चैलेंज, हुई तकलीफ तो दर्द के मारे निकल गई चीख
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि अक्षय और दिलजीत को ठीक उसी तरह दर्द महसूस होता है, जैसा की डिलिवरी के दौरान किसी महिला को होता है। मशीन के जरिए जैसे-जैसे इंटेंसिटी बढ़ाई जाती है तो अक्षय को असहनीय दर्द होता है। एक समय तो अक्षय कुमार दर्द के मारे चीख पड़ते हैं। इस मशीन के जरिए अक्षय और दिलजीत को इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेशन दिया गया।
25
लेबर पेन टेस्ट से गुजरते वक्त अक्षय और दिलजीत को 15 से लेकर 85 इंटेंसिटी वाले लेबर पेन से गुजरना पड़ा। शुरुआत में तो अक्षय किसी तरह दर्द को सहते रहे, लेकिन जैसे जैसे इंटेसिटी बढ़ती गई तो उनके लिए दर्द सह पाना मुश्किल हो रहा था।
35
एक वक्त तो अक्षय ने कहा- अरे मेरा कुछ ज्यादा है, इसको भी करो। वहीं दूसरी ओर दिलजीत दर्द के मारे हाथ-पैर पटकते रहे। दर्द की एक्स्ट्रीम लिमिट पहुंचने तक अक्षय कुमार पसीना-पसीना हो गए।
45
दर्द सहते-सहते अक्षय इतने थक गए कि उन्होंने कहा- इस मशीन को तोड़ दो। टेस्ट पूरा होने के बाद दिलजीत बोले पाजी मजा आ गया। इस पर अक्षय ने उनसे कहा- मजा आया तो खरीद ले।
55
बता दें कि 'गुड न्यूज' में अक्षय और करीना ऐसे कपल का रोल कर रहे हैं, जो पेरेंट बनने के लिए आईवीएफ अपनाते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब गलती से स्पर्म किसी दूसरे कपल के साथ एक्सचेंज हो जाते हैं। फिल्म में दूसरे कपल के रोल में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी हैं।

Recommended Stories