अक्षय कुमार की 7 फिल्में लॉकडाउन की वजह से अटकी, करोड़ों के नुकसान से बचने निकाली ये तरकीब

मुंबई. कोरोना की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। भारत में भी इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने घरों में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानी, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि अक्षय कुमार करीब 7 फिल्में अधर में लटकी है, जिसकी वजह से करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है। खबरों की मानें तो प्रोड्यूसर्स ओटीटी का रूख कर सकते हैं। अक्षय अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2020 11:46 AM IST / Updated: May 24 2020, 10:16 AM IST
18
अक्षय कुमार की 7 फिल्में लॉकडाउन की वजह से अटकी, करोड़ों के नुकसान से बचने निकाली ये तरकीब

कोरोना लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हो चुका है। बात सिर्फ अक्षय कुमार की जाए तो इस लॉकडाउन का असर उनकी एक - दो नहीं बल्कि 7 फिल्मों पर असर पड़ा है। आपको बताते हैं ये फिल्में कौन सी है।

28

सूर्यवंशी मार्च में रिलीज होना था लेकिन कोरोना के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। फिलहाल नई डेय सामने नहीं आई है। फिल्म में कैटरीना कैफ लीड रोल में है।
 

38

आनंद एल रॉय ने अपनी फिल्म अतरंगी रे की घोषणा की थी। इस फिल्म की शूटिंग भी मार्च में ही शुरू होने वाली थी। फिल्म में अक्षय के साथ धनुष और सारा अली खान लीड रोले में थे। 

48

फिल्म पृथ्वीराज को यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जाना था और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर डेब्यू करने वाली थी। 

58

लक्ष्मी बॉम्ब को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा लेकिन अभी प्रोडक्शन की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है।

68

बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू होने में अब लॉकडाउन की वजह से वक्त लगेगा। मेकर्स ने मार्च के आसपास ही शूटिंग लोकेशंस देख ली थी। फिल्म कृति सेनन लीड रोल में थी। 
 

78

बेल बॉटम को साल के आखिरी महीने में रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है।

88

अक्षय ने हाल ही में एक नई फिल्म के लिए एकता कपूर से हाथ मिलाया था। ये तेलुगु में बनी एक हिट फिल्म का रीमेक है, लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म ये फिल्म भी अटकी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos