मां के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए शूटिंग में ऐसा करते थे Akshay Kumar, बताया था शानदार किस्सा

Published : Sep 08, 2021, 11:06 AM ISTUpdated : Sep 08, 2021, 11:13 AM IST

मुंबई.  फिल्म एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का निधन हो गया। अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर मां के निधन की जानकारी सभी के साथ शेयर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- वो मेरी सबकुछ थी। और आज मैं एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। अक्षय कुमार अक्सर अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते रहते थे। वो अपनी मां से मिलने के लिए कई तरह के बहाने भी खोजते थे। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि मां से मिलने के लिए वो शूटिंग में हेरफेर कर देते हैं। आइए जानते हैं कैसी थी मां-बेटे के बीच की बॉन्डिंग।    

PREV
15
मां के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए शूटिंग में ऐसा करते थे Akshay Kumar,  बताया था शानदार किस्सा


फिल्म प्रोड्यूसर थीं अक्षय की मां
अक्षय की मां प्रोड्यूसर थीं और हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी में अक्षय और ट्विंकल के साथ पार्टनर भी थीं। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सिंह इज किंग, खट्टा-मीठा, एक्शन रिप्ले, तीस मार खां, पटियाला हाउस, थैंक यू और मिशन मंगल जैसी फिल्में बन चुकी हैं।

25

योगा डे पर शेयर की थी मां की तस्वीर
अक्षय कुमार की मां ने योगा डे पर योग किया था। इस मौके पर उन्होंने वीडियो शेयक करते हुए लिखा था 'मैं कुछ ऐसा शेयर कर रहा हूं जिस पर मुझे बेहद गर्व है। 75 साल की उम्र में घुटने की सर्जरी करवाने के बाद, मेरी मां ने योग करना शुरू किया और अब ये उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। 
 

35

वो बूढे़ हो रहे हैं
अगस्त 2019 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। अक्षय ने लिखा ने 'लंदन में मां के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए शूट में कुछ हेरफेर किया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन में आप कितने व्यस्त हैं और बड़े हो रहे हैं, ये मत भूलिए कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं। इसलिए जब आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं, तो जरूर बिताएं। 

45

मदर्स डे पर लिखा था इमोशनल मैसेज
अक्षय कुमार ने 2019 में मदर्स डे के मौके पर  अपनी मां और बहन की एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था। उम्र में आप ही हैं जो मेरे सिर पर अपना हाथ रखकर मुझे आरामदायक महसूस कराती हैं। वह भी मुश्किल समय में। क्योंकि मैं जानता हूं कि कोई भी काम मैं आपके आशीर्वाद के बिना नहीं कर सकता। 

55

आईसीयू में थी भर्ती
आपका बता दें कि मां की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही अक्षय कुमार लंदन से अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग बीच में ही छोड़ फौरन मुंबई लौट आए थे। उन्होंने सभी से मां के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने की गुजारिश की थी।  लेकिन बुधवार सुबह उनकी मां का निधन हो गया।  मां के निधन पर अक्षय कुमार ने एक भावुक मैसेज लिखा है। 
 

Recommended Stories