फिल्म प्रोड्यूसर थीं अक्षय की मां
अक्षय की मां प्रोड्यूसर थीं और हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी में अक्षय और ट्विंकल के साथ पार्टनर भी थीं। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सिंह इज किंग, खट्टा-मीठा, एक्शन रिप्ले, तीस मार खां, पटियाला हाउस, थैंक यू और मिशन मंगल जैसी फिल्में बन चुकी हैं।