52 साल के अक्षय कुमार ऐसी शर्त के बाद ही साइन करते है कोई नई फिल्म, करीना कपूर रखती है ये डिमांड

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से लोग दहशत में है। इस वायरस से अभी तक कई लोग संक्रामित हो चुके हैं और कई मौत के मुंह में जा चुके है। इस वायरस की वजह से आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी ज्यादातर अपने-अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं। हालांकि, जब से लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है तब से सेलेब्स जरूरत के हिसाब से घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। ये खबर किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले स्टार्स की डिमांड को लेकर है। आइए, जानते है क्या-क्या डिमांड रखते है सेलेब्स। वैसे आपको बता दें कि कुछ सेलेब्स ने शूटिंग भी शुरू कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2020 4:29 PM / Updated: Aug 14 2020, 11:22 PM IST
19
52 साल के अक्षय कुमार ऐसी शर्त के बाद ही साइन करते है कोई नई फिल्म, करीना कपूर रखती है ये डिमांड

आपको बता दें कि अक्षय कुमार, करीना कपूर से लेकर सलमान खान और ऋतिक रोशन तक किसी भी नई फिल्म को साइन करने से पहले मेकर्स के सामने अपनी कुछ अजीबोगरीब शर्तें रखते हैं।

29

सलमान खान कोई भी फिल्म साइन करने के पहले बस एक डिमांड ये रखते हैं कि वो ऑनस्क्रीन किसी भी एक्ट्रेस को किस नहीं करेंगे। साथ ही वे किसी प्रकार का बोल्ड सीन भी नहीं करते हैं।

39

फिल्म साइन करते वक्त ऋतिक रोशन शूटिंग लोकेशन वाली सिटी में उपलब्ध बेस्ट जिम की डिमांड करते हैं। साथ ही वह अपने पर्सनल शेफ को भी खाना बनाने के लिए साथ ले जाते हैं।

49

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले 52 साल के अक्षय कुमार किसी भी नई फिल्म को साइन करने से पहले मेकर्स के सामने अपनी शर्तें रखते है। उनकी सर्त होती है कि वे संडे को शूटिंग नहीं करेंगे। इसके अलावा वो देर रात तक भी शूटिंग करना अवॉइड करते हैं।

59

आमिर खान फिल्म में किसी लो एंगल शॉर्ट देना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए फिल्म साइन करने से पहले वे यही शर्त रखते है कि वे ऐसा कोई भी शॉर्ट नहीं देंगे। 

69

करीना कपूर फिल्म साइन करने से पहले ये शर्त रखती है कि वे किसी बी ग्रेड स्टार के साथ काम नहीं करेंगी।

79

अक्षय खन्ना फिल्म साइन करते समय ये डिमांड रखते हैं कि फिल्म में उनका किरदार हद से ज्यादा निगेटिव न हो। साथ ही वह विलेन के रूप में हीरो से बहुत बुरी तरह से नहीं पिटेंगे।

89

सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म में किसिंग देने के खिलाफ है। वे भी कोई भी फिल्म साइन करने से पहले ये शर्त रखती है।

99

कंगना रनोट किसी भी मैटर में फंसना पसंद नहीं करती। इसलिए फिल्म साइन करने से पहले वे शर्त रखती है कि वे किसी भी सवाल का जवाब खुद नहीं देंगी बल्कि उनका मैनेजर देगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos