फिल्मों में ऐसे की जाती है एक्शन और रोमांटिक सीन्स की शूटिंग, देखकर घूम जाएगा सभी का दिमाग

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं हर दिन कोरोना की वजह से हजारों लोगों की मौत भी हो रही है। भारत में इसका असर कम नहीं हुआ है। हालांकि, सरकार द्वारा अब लॉकडाउन खत्म कर राहत दी गई है। राहत मिलने के बाद भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के सीन्स से जुड़ी कुछ ऐसी फोटोज वायरल हो रही है, जिसे देखकर किसी को भी झटका लग सकता है। दरअसल, इसमें दिखाया गया है कि कैसे फिल्मों में रोमांटिक और खतरनाक एक्शन सीन्स वीएफएक्स से शूट होते हैं। आइए, आपको भी बताते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2020 7:21 AM IST / Updated: Jun 22 2020, 10:21 AM IST
110
फिल्मों में ऐसे की जाती है एक्शन और रोमांटिक सीन्स की शूटिंग, देखकर घूम जाएगा सभी का दिमाग

लंबे समय से निर्माता- निर्देशक अपनी फिल्मों को शानदार बनाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। पहले की बॉलीवुड फिल्मों में वीएफएक्स का बहुत कम इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन बीते कुछ सालों में हर तरह की फिल्मों में वीएफएक्स का खूब इस्तेमाल हो रहा है। अक्षय कुमार से लेकर सालमान खान और शाहरुख कान की फिल्मों तक वीएफएक्स सीन्स का उपयोग किया जाता है, जिन्हें देखकर आप  हैरान हो सकते हैं।

210

फिल्म जब तक है जान में अनुष्का शर्मा के पानी में डूबने वाले सीन में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया।

310

सलमान खान और असिन की फिल्म रेडी में पेड़ पर लटकने वाले सीन को वीएफएक्स की मदद से शूट किया गया था। 

410

वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में फिल्म के ट्रेन वाले एक्शन सीन के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ था। 

510

बाहुबली फिल्म में भरपूर वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक हैरान कर देने वाले सीन्स थे।

610

शाहरुख खान की सुपरहीरो पर आधारित फिल्म रा-वन में वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल हुआ था। 

710

कॉकटेल फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी मुख्य भूमिका में थे। रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में भी वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ था। 

810

अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 में भी वीएफएक्स उपयोग किया गया था। 

910

फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग में स्टेडियम के सीन्स के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ था।

1010

शाहरुख खान की फिल्म रईस में एक्शन सीन के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos