पापा मम्मी के साथ शॉपिंग करने निकली अक्षय कुमार की बेटी, देखा कुछ ऐसा ही अचानक घबरा गई नितारा

मुंबई. रविवार को बॉलीवुड सेलेब्स अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। कोई एयरपोर्ट पर नजर आया तो कोई शॉपिंग करता दिखा। कुछ अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी दिखे। इसी बीच अक्षय कुमार पत्नी ट्विकंल खन्ना और बेटी नितारा के साथ शॉपिंग करते दिखे। मम्मी-पापा के साथ शॉपिंग करते समय अक्षय की 7 साल की बेटी नितारा बेहद खुश नजर आ रही थी। लेकिन जैसे ही नितारा ने देखा मीडिया फोटोग्राफर्स फोटोज क्लिक कर रहे हैं तो वो घबरा गई और उसके चेहरे का रंग उड़ गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2020 5:34 PM / Updated: Feb 15 2020, 10:24 AM IST
110
पापा मम्मी के साथ शॉपिंग करने निकली अक्षय कुमार की बेटी, देखा कुछ ऐसा ही अचानक घबरा गई नितारा
आपको बता दें कि अक्षय कुमार पहले भी कई बार कह चुके हैं कि मीडिया की वजह से उनकी बेटी घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करती हैं।
210
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पति और बच्चों को छोड़कर जेसलमेर में दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय कर रही है।
310
बता दें कि शाहरुख के बेटे अबराम ने ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीता। शाहरुख ने बेटे की फोटोज ट्विटर पर भी शेयर की है।
410
रविवार को ऋतिक रोशन दोनों बेटों को लंच पर लेकर गए।
510
लाइट ग्रीन कलर के सलवार सूट में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जाह्नवी कपूर।
610
फिल्म लव आजकल 2 का प्रमोशन करते सारा अली खान और कार्तिक आर्यन।
710
अचानक सुशांत सिंह राजपूत को देख स्ट्रीट चिल्ड्रन ने उन्हें घेर लिया।
810
व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स मेंस्पॉट हुईं श्रद्धा कपूर।
910
अनन्या पांडे।
1010
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन के साथ पूजा हेगड़े।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos