बढ़ते कोरोना के बीच अक्षय की पत्नी और बेटी ने छोड़ा मुंबई, 8 साल की नितारा को लेकर यहां पहुंचीं ट्विंकल खन्ना

मुंबई। महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में बढ़ते कोरोना (Corona) केस की वजह से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने फिलहाल शहर छोड़ दिया है। ट्विंकल खन्ना अक्षय की 8 साल की बेटी नितारा के साथ शनिवार को गेटवे ऑफ इंडिया के पास नजर आईं। यहां से वो फेयरी के जरिए अलीबाग के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान ट्व‍िंकल जहां बेबी पिंक कलर के कैजुअल कुर्ते और व्हाइट पैंट्स में दिखीं तो वहीं बेटी नितारा आर्मी प्र‍िंट लेग‍िंग्स और व्हाइट टॉप में नजर आईं। इस दौरान ट्विंकल के हाथ में बड़ी-सी हैट भी नजर आई।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2021 1:04 PM IST / Updated: Apr 03 2021, 07:26 PM IST
115
बढ़ते कोरोना के बीच अक्षय की पत्नी और बेटी ने छोड़ा मुंबई, 8 साल की नितारा को लेकर यहां पहुंचीं ट्विंकल खन्ना

बता दें कि कुछ दिनों पहले ट्व‍िंकल फैमिली के साथ मालदीव वेकेशन पर गई थीं। यहां की कुछ फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अक्षय और ट्विंकल दोनों ही नितारा से क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं। 

215

25 सितंबर, 2012 को जन्मी नितारा के पापा अक्षय ने बेटी के बर्थडे पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में अक्षय अपनी बेटी को गोद में लेकर पार्क में लेटे नजर आए थे। वहीं नितारा भी पापा की गोद में खिलखिलाती दिख रही हैं। 

315

वहीं नितारा के साथ ट्व‍िंकल की बॉन्ड‍िंग जबर्दस्त है। सोशल मीड‍िया पर भी ट्व‍िंकल अक्सर बेटी के साथ प्यारी फोटोज शेयर करती हैं। कभी नितारा के बाल बनाते तो हुए तो कभी उसकी शरारत को कैमरे में कैद करते हुए ट्व‍िंकल पोस्ट्स शेयर करती हैं। 

415

बता दें कि कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे बेटी नितारा के साथ गेम खेलते और लाडली की हर डिमांड पूरी करते नजर आए थे। अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन काम को लेकर कितनी भी व्यस्तता रहे वह अपनी फैमिली के लिए जरूर वक्त निकाल लेते हैं, खासकर अपनी बेटी नितारा के लिए।

515

अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी बहुत ज्यादा घर से बाहर जाना पसंद नहीं करती है। इसकी वजह उन्होंने बताई कि उसे पसंद नहीं कि कैमरामैन आगे-पीछे घूमे और उसकी फोटोज क्लिक करें। 

615

अंकिता भार्गव बेटी मेहर के साथ अंधेरी में स्पॉट हुई। 

715

अंधेरी में करण पटेल पत्नी अंकिता भार्गव और बेटी मेहर के साथ नजर आए। 

815

रश्मिका मंदाना पवैल गुलाटी के साथ शनिवार को बांद्रा में स्पॉट की गईं। 

915

मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में नजर आईं राखी सावंत।

1015

प्रिटी जिंटा बांद्रा में टॉप एंड टो सैलून के बाहर ग्रीन टी-शर्ट में नजर आईं। 

1115

अदिति राव हैदरी को जुहू के गुड अर्थ सैलून के बाहर स्पॉट किया गया। 

1215

श्रद्धा कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। 

1315

मुंबई में एक शूटिंग के दौरान स्पॉट हुईं तमन्ना भाटिया।

1415

क्यू प्ले पिंच सीजन 2 विद अरबाज की शूटिंग के लिए जुहू पहुंचे आयुष्मान खुराना कुछ इस अंदाज में आए नजर। 

1515

फराह खान जुहू स्थित क्रोमाके सैलून के बाहर नजर आईं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos