अक्षय कुमार जल्द बदलेंगे 'कनाडाई कुमार' का लेवल, देखें भारतीय नागरिक बनने में देरी की वजह

Published : Nov 13, 2022, 08:16 PM ISTUpdated : Nov 13, 2022, 08:35 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshay Kumar will soon change the level of Canadian Kumar :  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार  एक सरल, सौम्य, निर्विवाद शख्स माने जाते हैं। सम्राट पृथ्वीराज को छोड़ दिया जाए तो उनकी फिल्मों का  बायकॉट भी नहीं किया जाता है, वे राष्ट्रवाद का चेहरा माने जाते हैं । हालांकि अक्षय कुमार के पास अभी तक भारतीय पासपोर्ट नहीं है। इसके पीछे खिलाड़ी कुमार कोरोनो वायरस महामारी का कारण बता रहे हैं, जिसकी वजह से कई सारे रुटीन कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं।  साल 2019 में, अपनी नागरिकता पर विवाद के बाद, अक्षय कुमार ने कहा था कि वह अपने कनाडाई नागरिकता छोड़कर भारतीय कहलवाना पसंद करेंगे....

PREV
17
अक्षय कुमार जल्द बदलेंगे 'कनाडाई कुमार' का लेवल, देखें भारतीय नागरिक बनने में देरी की वजह

हिंदुस्तान टाइम्स  के एक इवेंट के दौरान, जब उनसे पासपोर्ट के बारे में पूछा गया, तो वेलकम एक्टर ने कहा कि उन्हें पता था कि उनसे यह सवाल पूछा जाएगा। "कनाडाई पासपोर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी इंडियन से कम हूं, मैं कहीं अधिक भारतीय हूं। मुझे अपना पासपोर्ट नौ साल पहले मिला होगा, हालांकि मैं इसकी वजह में नहीं पड़ना चाहता, क्यों, क्या हुआ, उस दौरान   मेरी फिल्में भी अच्छा प्रदर्शन  नहीं कर रही थीं ।
 

27

अक्षय  ने कहा, “इसके बारे में मैंने 2019 में कहा था, फिर मैंने इसके लिए एप्लीकेशन भी दी थी, लेकिन फिर उसके बाद कोरोना महामारी आ गई और ढाई साल तक सब कुछ बंद रहा। मुझे अपना रिनाउंस लेटर  मिल गया है, उम्मीद है कि  जल्द मेरा पासपोर्ट आ जाएगा । हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं है।

37

अक्षय ने इससे पहले अपनी नागरिकता के बारे में बात की थी और कहा था कि अगर कुछ लोग देश के लिए उनकी निष्ठा पर सवाल उठाते हैं तो उन्हें दुख होता है। इंटरनेट पर अक्षय को अक्सर "कनाडाई कुमार" कहकर  ट्रोल किया जाता रहा है। 

47

अक्षय ने 2019 में कहा था "मुझे दुख है कि लोग इस बात पर अड़े हुए हैं कि मुझे यह साबित करने के लिए अपना पासपोर्ट दिखाना होगा कि मैं एक भारतीय हूं। मुझे दुख होता है, इसलिए मैं किसी को मौका नहीं देना चाहता और इसलिए मैंने इसके लिए एप्लीकेशन दी है”।

57

इस साल, अक्षय कुमार ने लगातार चार फ्लॉप फिल्में दीं, हालांकि अक्षय ने कहा कि बहुत जल्द स्थितियां बदल जायेगा । अब सब कुछ खत्म करने और नई शुरूआत करने का समय है।

67

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक  अक्षय, इंडस्ट्री में सबसे अधिक पेमेंट वाले बॉलीवुड एक्टर हैं, वहीं अक्षय कुमार ने इस बारे  में कहा कि उन्होंने अपनी फीस घटा दी है। 

Recommended Stories