पापा की गोद में दिखीं 7 साल की नितारा तो जिम के बाहर शॉर्ट में नजर आई श्रीदेवी की बेटी: PHOTOS

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार शुक्रवार को बेटी नितारा के साथ जुहू स्थित एक थिएटर के बाहर नजर आए। इस दौरान नितारा पापा की गोद में बेहद क्यूट लग रही थीं। वहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर व्हाइट शॉर्ट्स में जिम के बाहर देखी गईं। इस दौरान जाह्नवी ओपन हेयर में काफी खूबसूरत लग रही थीं। इनके अलावा भी कई बॉलीवुड स्टार्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 8:43 PM / Updated: Oct 11 2019, 08:44 PM IST
17
पापा की गोद में दिखीं 7 साल की नितारा तो जिम के बाहर शॉर्ट में नजर आई श्रीदेवी की बेटी: PHOTOS
जिम के बाहर शार्ट्स में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर। दूसरी ओर बेटी नितारा को गोद में लिए अक्षय कुमार।
27
जुहू में संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर आलिया भट्ट।
37
मुंबई में फिल्म 'कुली नंबर वन' की शूटिंग के दौरान सारा अली खान।
47
बांद्रा स्थित जिम के बाहर मलाइका अरोड़ा।
57
बांद्रा में पति डेनियल वेबर और बच्चों के साथ सनी लियोनी।
67
मुंबई एयरपोर्ट के बाहर पति आनंद आहूजा के साथ सोनम कपूर।
77
जिम के बाहर जाह्नवी कपूर और पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ रितेश देशमुख।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos