कभी विनोद खन्ना के बेटे से करिश्मा की शादी करवाना चाहते थे पापा रणधीर, अब तक कुंवारा है एक्टर

Published : Mar 28, 2021, 10:55 AM IST

मुंबई. 'आ अब लौट चलें', 'हंगामा', 'हलचल' और 'दिल चाहता है' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना आज 46 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 28 मार्च, 1975 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1997 में आई मल्टीस्टारर फिल्म 'हिमालय पुत्र' से की थी। पिता विनोद खन्ना, हेमा मालिनी, सतीश कौशिक और जॉनी लिवर स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन अक्षय की परफॉर्मेंस ने खूब तारीफें लूटी थी। उन्हें इसके लिए बेस्ट मेल डेब्यू की पुरस्कार भी दिया गया था। उन्होंने अपने करियर में कामयाबी हासिल तो की मगर उनकी जिंदगी में अब भी एक जीवनसाथी की कमी है। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें...

PREV
17
कभी विनोद खन्ना के बेटे से करिश्मा की शादी करवाना चाहते थे पापा रणधीर, अब तक कुंवारा है एक्टर

46 साल की उम्र में भी कुंवारे अक्षय खन्ना, कपूर खानदान के दामाद बनते-बनते रह गए। खबरों की मानें तो करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी अक्षय खन्ना के साथ हो जाए, जिसके लिए उन्होंने विनोद खन्ना के पास रिश्ता पहुंचाया था। 

27

उस समय करिश्मा कपूर एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही थीं। करिश्मा की मां बबीता नहीं चाहती थीं कि उनके करियर में किसी भी तरह का बैरियर लगे इसलिए वो इस रिश्ते से नाखुश थीं। 

37

बबीता के इस फैसले के चलते दोनों की शादी की बात आगे ही नहीं बढ़ पाई। बाद में करिश्मा का नाम अभिषेक से जुड़ा। अभिषेक बच्चन की मां जया चाहती थीं कि करिश्मा शादी के बाद फिल्में ना करें, जिसके चलते उनका रिश्ता भी टूट गया। 

47

जहां, करिश्मा संजय कपूर से शादी के बाद तलाक ले चुकी हैं, वहीं अक्षय आज भी कुंवारे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय से उनकी शादी को लेकर जब सवाल किया गया तो एक्टर ने साफ कर दिया कि वो कभी शादी नहीं करना चाहते थें। 
 

57

इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा था कि 'उन्हें अकेले रहना पसंद है। वो कुछ समय के लिए किसी रिश्ते में रह सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक किसी रिश्ते को नहीं चला सकते।' इसके साथ ही एक्टर ने कहा था कि उन्हें बच्चे नहीं पसंद और ये भी शादी ना करने का एक कारण है।

67

अक्षय खन्ना ने अपने शुरुआती करियर में 'ताल','बॉर्डर' और 'हमराज' जैसी फिल्में दीं लेकिन एक्टर कभी बड़ा नाम हासिल नहीं कर पाए। धीरे-धीरे अक्षय को टाइपकास्ट किया जाने लगा। उन्हें एक ही तरह के रोल और फिल्में मिलने लगीं। 2008 की फिल्म 'रेस' के लिए अक्षय को खूब तारीफें मिलीं लेकिन, ये तारीफें लंबी नहीं रहीं।

77

साल 2010 में अक्षय की तीन फिल्में 'नो प्रॉब्लम', 'तीस मार खान' और 'आक्रोश' रिलीज हुईं और तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। 2012 के बाद अक्षय के हाथ 4 सालों तक कोई फिल्म नहीं लग सकी, जिसके बाद उन्होंने 'ढिशूम' फिल्म से 2016 में कमबैक किया था। इसके अलावा वो 'सेक्शन 375' में भी नजर आ चुके हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories