अक्षय खन्ना ने अपने शुरुआती करियर में 'ताल','बॉर्डर' और 'हमराज' जैसी फिल्में दीं लेकिन एक्टर कभी बड़ा नाम हासिल नहीं कर पाए। धीरे-धीरे अक्षय को टाइपकास्ट किया जाने लगा। उन्हें एक ही तरह के रोल और फिल्में मिलने लगीं। 2008 की फिल्म 'रेस' के लिए अक्षय को खूब तारीफें मिलीं लेकिन, ये तारीफें लंबी नहीं रहीं।