अब बारी आती है अक्षय खन्ना की उन फिल्मों की, जो फ्लॉप हुईं। ये फिल्में हैं 'हिमालय पुत्र' (1997), 'मोहब्बत' (1997), 'लावारिस' (1999), 'एलओसी कारगिल' (2003), 'शादी से पहले' (2006), 'आजा नचले' (2007), 'नो प्रॉब्लम' (2010), 'मॉम' (2017), 'इत्तेफाक' (2017), 'सेक्शन 375' (2019)।