Published : Jan 26, 2020, 09:50 AM ISTUpdated : Jan 26, 2020, 01:55 PM IST
मुंबई. अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत काफी सीरियस बताई जा रही है। बता दें कि जगन ने 'मिशन मंगल' से ही बॉलिवुड में डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था।
जगन से जुड़े नजदीकी सूत्रों की मानें को उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया है और उनकी हालत सीरियस बताई जा रही है।
26
डॉक्टरों की एक टीम जांच कर रही है और उन पर लगातार नजर रख रही है। जगन की तबीयत बिगड़ने पर जगन की फैमिली भी मुंबई आ गई है।
36
बताया जा रहा है कि जगन मुंबई में अपने दोस्तों के साथ थे तभी अचानक गिर गए। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
46
अस्पताल में उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट पाया गया। 'मिशन मंगल' के बाद जगन आजकल अक्षय के साथ एक और फिल्म पर बातचीत कर रहे थे।
56
जगन, अक्षय के साथ जो फिल्म बना रहे हैं वो 2014 की सुपरहिट तमिल फिल्म 'कत्ती' का रीमेक होगी। हिंदी में यह फिल्म 'इक्का' के नाम से बनेगी।
66
जगन ने 'मिशन मंगल' से ही बॉलिवुड में डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था। इससे पहले उन्होंने डायरेक्टर आर बाल्की के साथ 'चीनी कम' सहित कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।