मां बनने के बाद आलिया भट्ट में आए ये बदलाव, एक्ट्रेस बोली- मेरे ब्रेस्ट, स्किन, डर सभी बदल गए

एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मानें तो मां बनने के बाद उनमें कई बदलाव आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्ट्रॉन्ग मैसेज पोस्ट करते हुए अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, "मातृत्व ने मुझे बदल दिया है। इसने मेरे शरीर, मेरे बालों, मेरे ब्रेस्ट, मेरी स्किन, मेरी प्राथमिकताओं, और मेरे डर को बदल दिया है। लेकिन आपको मेरा दिल देखना चाहिए। ओह! मेरा दिल कितना बड़ा हो गया है।" आलिया भट्ट ने यह मैसेज माय बेस्ट मॉम फ्रेंड नाम के यूजर के अकाउंट से भी साझा किया है। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए आलिया ने क्यों छुपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात...

Gagan Gurjar | Published : Jan 11, 2023 12:59 PM IST
15
मां बनने के बाद आलिया भट्ट में आए ये बदलाव, एक्ट्रेस बोली- मेरे ब्रेस्ट, स्किन, डर सभी बदल गए

मां बनने के बाद आलिया भट्ट लगातार अपनी जिंदगी के इस फेज के बारे में बात कर रही हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान आलिया ने बताया था कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की बात शुरुआत में सबसे छुपाकर रखी थी।

25

आलिया ने कहा था, "जाहिरतौर पर काम बहुत जरूरी है, लेकिन एक वक्त आया, जब मेरे लिए मेरा बेबी और हेल्थ प्राथमिकता थे। शुक्र है कि मेरी प्रेग्नेंसी ने मुझे शारीरिक रूप से पीछे नहीं धकेला। शुरुआती कुछ सप्ताह कुछ हद तक कठिन थे, क्योंकि मुझे काफी थकान और मितली होती थी। लेकिन मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की, क्योंकि पहले के 12 सप्ताह तक आपको यह किसी को नहीं बताना चाहिए। सभी यह कहते हैं, इसलिए मैंने यह बात अपने आप तक सीमित रखी, लेकिन मैं अपने शरीर की सुनती रही।"

35

आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को रणबीर कपूर से मुंबई शादी की। रणबीर और आलिया का अफेयर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र; के सेट पर  2018 में शुरू हुआ था। शादी के महज दो महीने बाद जून 2022 में आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था और नवम्बर में उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम आलिया भट्ट की सास और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने राहा रखा है। 

45

शादी के महज 7 महीने बाद ही मां बनने पर आलिया भट्ट को इंटरनेट यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था। लोग अनुमान लगा रहे थे कि उनकी यह प्रेग्नेंसी शादी के पहले है। हालांकि, इस बारे में ना कभी रणबीर ने कुछ कहा और ना ही आलिया भट्ट ने रिएक्शन दिया।

55

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट 2022 में चार फिल्मों 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'RRR', 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' और 'डार्लिंग्स' में नजर आईं। इनमें से 'डार्लिंग्स' OTT पर आई थी, जबकि बाकी तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीं और तीनों ही सफल रही थीं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' शामिल हैं। 

और पढ़ें...

2 साल की बेटी संग अनुष्का शर्मा की UNSEEN PHOTO वायरल, 3 घंटे में 19 लाख से ज्यादा लाइक

लोगों को 'पठान' से बेहतर लगा 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर , बोले- कम से कम 'बेशरम रंग' नहीं दिखेंगे

'पठान' के 'बेशरम रंग' गाने पर भड़का KGF का एक्टर, कहा- ये न्यूडिटी हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं

4 दिन वेंटिलेटर पर रही 'नागिन' की एक्ट्रेस, हाल बयां कर बोली- मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos