आलिया भट्ट ने लंदन से शेयर की ये स्टनिंग पिक्स, अर्जुन कपूर ने अपने कॉमेन्ट से लूट ली लाइमलाइट

Published : May 29, 2022, 04:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Alia Bhatt shares stunning pics from London : आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा चर्चित और फेवरेट एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। हाल ही में वो रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) के साथ शादी के बंधन के बंधी में हैं। हाइवे फिल्म की एक्ट्रेस अपने हनीमून के पहले ही काम पर लौट गई हैं। वे हॉलीवुड डेब्यू, हार्ट ऑफ स्टोन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।  हाल ही में फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुई हैं। फिल्म में वह गैल गैडोट के साथ नजर आएंगी। तस्वीरों में देखें हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां की ये अदाएं...

PREV
16
आलिया भट्ट ने लंदन से शेयर की ये स्टनिंग पिक्स, अर्जुन कपूर ने अपने कॉमेन्ट से लूट ली लाइमलाइट

आलिया भट्ट ने धूप का आनंद लेते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं। पहली तस्वीर में, हम देख सकते हैं कि आलिया ने पीले रंग की टाई और डाई टी पहन रखी थी जिसे उन्होंने ऑलिव पैंट के साथ पेयर किया था। वह घास पर बैठी है और उसका सिर आसमान की ओर है और उसकी आंखें बंद हैं, आलिया धूप का आनंद ले रही है।   

26

वहीं एक अन्य पिक में उन्होंने बेहद क्यूट स्माइल दी है।  इस तस्वीर में उनकी मुस्कान बेहद आकर्षक लग रही है। वे कश्मीरी सेव की तरह नज़र आ रही हैं। 

36

अगली तस्वीर में, वह अपने पैरों को हवा में ऊपर करके लेटी हुई देखी जा सकती है। उसकी मुस्कान इस बात का प्रमाण है कि वह बेहतरीन टाइम बिता रही है। 

46

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, "बस मुझे मेरी धूप दे दो और मैं अपने रास्ते पर आ जाऊंगी।" जिस क्षण उसने इन तस्वीरों को पोस्ट किया, अर्जुन कपूर ने लिखा, “Sunshine is in mumbai shooting with Luv ranjan but!!!”
 

56

आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स आलिया भट्ट  इस समय अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म, 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें गैल गैडोट और जेमी डोर्नन मुख्य भूमिका में हैं। 

66

वहीं बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वह डार्लिंग्स में अभिनय करती दिखेंगी। इसे वह शाहरुख खान के साथ को - प्रोड्यूस कर रही हैं। वह फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ और करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी।

Read more Photos on

Recommended Stories