आर राजकुमार- रैंबो राजकुमार
वहीं, इसी फेहरिश्त में शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'आर राजकुमार' भी शामिल हैं। पहले इसका नाम 'रैंबो राजकुमार' रखा गया था। विवादों के चलते इस फिल्म का टाइटल भी मेकर्स को बदलना पड़ा था। इस टाइटल को मेकर्स ने लीगल पचड़ों में ना फंसने की वजह से बदला था, क्योंकि हॉलीवुड फिल्म 'रैंबो' का पहले से इस नाम पर कॉपीराइट है।