पानी के अंदर सांस रोक आलिया भट्ट ने करवाया फोटोशूट, ये तस्वीरें उड़ा देंगी रातों की नींद

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की सुपर डुपर टैलेंटेड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल में एक फोटो शूट करवाकर सनसनी मचा दी है। यह कोई नॉर्मल फोटोशूट नहीं है यह अंडर वॉटर फोटोशूट है। इन तस्वीरों को जब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो लोग दंग रह गए। इन सभी फोटोज में आलिया कमाल की खूबसूरत और सेक्सी लग रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 7:55 PM / Updated: Nov 06 2019, 06:06 PM IST
19
पानी के अंदर सांस रोक आलिया भट्ट ने करवाया फोटोशूट, ये तस्वीरें उड़ा देंगी रातों की नींद
वहीं कुछ फोटोज में उनके चेहरे पर मासूमियत भी छाई है। फोटोशूट की खास बात यह है कि आलिया ने पानी के अंदर घंटों सांस रोकर तस्वीरें खिंचवाई हैं। वहीं मेकअप और गाउन बिकिनी जैसे ड्रेसेज में भी उन्होंने शानदार पोज दिए।
29
पानी के अंदर घंटों सांस रोकना बहुत मुश्किल होता है। पर मैग्जीन को दिए कमिटमेंट के कारण आलिया ने यह कारनामा कर दिखाया।
39
आलिया ने अंडर वॉटर फोटोशूट में तरह-तरह के पोज दिए और चेहरे पर सांस रोकने की परेशानी झलकने नहीं दी।
49
इस अंडरवॉटर फोटोशूट में आलिया का हर क्लिक बेहतरीन है।
59
इस फोटोशूट को सुमेर वर्मा ने कैप्चर किया है।
69
आलिया की स्टाइलिंग फैशन डिज़ाइनर अनायता श्रॉफ अदजानिया ने की है।
79
आपको बता दें कि आलिया इन दिनों सड़क 2 की शूटिंग में बिजी हैं।
89
यह फोटोशूट मुंबई के जेडब्यू मैरियट होटल में क्लिक किया गया है।
99
वह फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। दोनों की जल्द शादी होने की भी अफवाह है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos