1. ऑल ऑफ अस आर डेड (All Of Us Are Dead)
यह इस साल की सबसे हिट और फेमस जॉम्बी ड्रामा है। इसकी कहानी एक ह्यूसन हाई स्कूल के इर्द-गिर्द बुनी गई है जहां अचानक से सभी जॉम्बी बनना शुरू हो जाते हैं और फिर सारा शहर जॉम्बी बन जाता है। पार्क जी-हू, यून चांग यंग, चो यी ह्यून जैसी स्टार कास्ट से सजी इस सीरीज के हर कैरेक्टर में एक लेयर। इस सीरीज कैमरा वर्क और वीएफएक्स इतना अमेजिंग है कि इस साल 28 जनवरी को रिलीज हुई यह सीरीज अब तक नेटफ्लिक्स के इंडियन शोज की लिस्ट में टॉप 10 में बनी हुई है। जल्द ही इसका सीजन 2 भी आने वाला है।