एंटरटेनमेंट डेस्क. महामारी के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) में दुनिया भर के लोगों ने हर तरह का सिनेमा देखा है। इस दौरान भारतीय युवाओं ने भी ओटीटी पर सबसे ज्यादा वक्त बिताया और देश की रीजनल सिनेमा से लेकर कोरियन सिनेमा तक का लुत्फ उठाया। इन दिनों युवाओं की बीच कोरियन ड्रामा (Korean Drama) को लेकर काफी क्रेज है। इसकी वजह मानी जाती है कोरियन सिनेमा और ड्रामा की दमदार कहानी, जहां दर्शकों को लीक से कुछ हटकर देखने को मिलता है। यही वजह है कि इस दौरान 'पैरासाइट' (Parasite) जैसी फिल्म और 'स्क्विड गेम' (Squid Game) जैसे कोरियन ड्रामा ग्लोबली हिट रहे। इस खबर में हम आपको इस साल अब तक रिलीज हुए टॉप 5 कोरियन ड्रामा (Top 5 K-Drama) के बारे में बता रहे हैं। ये सभी शोज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मिल जाएंगे...