'All of us are Dead' से लेकर ‘Thirty Nine’ तक, ये हैं इस साल अब तक के टॉप 5 कोरियन ड्रामा

एंटरटेनमेंट डेस्क. महामारी के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) में दुनिया भर के लोगों ने हर तरह का सिनेमा देखा है। इस दौरान भारतीय युवाओं ने भी ओटीटी पर सबसे ज्यादा वक्त बिताया और देश की रीजनल सिनेमा से लेकर कोरियन सिनेमा तक का लुत्फ उठाया। इन दिनों युवाओं की बीच कोरियन ड्रामा (Korean Drama) को लेकर काफी क्रेज है। इसकी वजह मानी जाती है कोरियन सिनेमा और ड्रामा की दमदार कहानी, जहां दर्शकों को लीक से कुछ हटकर देखने को मिलता है। यही वजह है कि इस दौरान 'पैरासाइट' (Parasite) जैसी फिल्म और 'स्क्विड गेम' (Squid Game) जैसे कोरियन ड्रामा ग्लोबली हिट रहे। इस खबर में हम आपको इस साल अब तक रिलीज हुए टॉप 5 कोरियन ड्रामा (Top 5 K-Drama) के बारे में बता रहे हैं। ये सभी शोज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मिल जाएंगे...

Akash Khare | Published : Jul 5, 2022 4:10 AM IST
15
'All of us are Dead' से लेकर ‘Thirty Nine’  तक, ये हैं इस साल अब तक के टॉप 5 कोरियन ड्रामा

1. ऑल ऑफ अस आर डेड (All Of Us Are Dead)
यह इस साल की सबसे हिट और फेमस जॉम्बी ड्रामा है। इसकी कहानी एक ह्यूसन हाई स्कूल के इर्द-गिर्द बुनी गई है जहां अचानक से सभी जॉम्बी बनना शुरू हो जाते हैं और फिर सारा शहर जॉम्बी बन जाता है। पार्क जी-हू, यून चांग यंग, चो यी ह्यून जैसी स्टार कास्ट से सजी इस सीरीज के हर कैरेक्टर में एक लेयर। इस सीरीज कैमरा वर्क और वीएफएक्स इतना अमेजिंग है कि इस साल 28 जनवरी को रिलीज हुई यह सीरीज अब तक नेटफ्लिक्स के इंडियन शोज की लिस्ट में टॉप 10 में बनी हुई है। जल्द ही इसका सीजन 2 भी आने वाला है।

25

2. थर्टी नाइन (Thirty Nine)
ये एक ऐसी सीरीज है जिससे आम आदमी खुद को पूरी तरह जोड़ सकता है। इसे देखते वक्त आप हंसेगे भी और रोएंगे भी। कहानी तीन ऐसी दोस्तों की है जिनकी उम्र 40 के पार जा रही है। ऐसे में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शो में सीओन ये जिन, जियोन मी डू और किम जी ह्यून की एक्टिंग आपको हंसने और रोने पर मजबूर करते हुए दोस्ती जैसे कमाल के रिश्ते पर यकीन दिलाएगी। इस साल 16 फरवरी को रिलीज हुआ यह शो ग्लोबल टॉप 10 वॉच्ड शोज की लिस्ट में भी शामिल रहा था।

35

3. जुवेनाइल जस्टिस (Juvenile Justice)
किम हाय सू, किम मू-योल और ली सुंग-मिन स्टारर यह शो 25 फरवरी को रिलीज हुआ था। यह एक ऐसे जज की कहानी है जिसे जुवेनाइल पसंद नहीं और उसे जुवेनाइल कोर्ट का ही जज बना दिया जाता है। सीरीज की खास बात यह है कि यह वैचारिक है। इसमें क्राइम के साथ-साथ क्रिमिनल की बैकस्टोरी की दिखाई गई है लेकिन फिर भी यह क्रिमिनल से सहानुभूति नहीं होने देती। यह सीरीज जुवेनाइल के साथ कड़ाई से निपटती है जिससे वो आने वाले समय में उसी गलत रास्ते को दोबारा फॉलो न करें। कोर्ट रूम देखने के शौकीन दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगी।

45

4. ट्वेंटी फाइव ट्वेंटी वन (Twenty-Five Twenty-One)
जब बात 2022 के कुछ बेस्ट कोरियन ड्रामा की हो तो आप इस कोरियन ड्रामा को भूल नहीं सकते हैं। इस सीरीज को कोरिया में ही नहीं उसके बाहर ग्लोबल लेवल पर भी खूब पसंद किया गया है। यह भी इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी। पांच रोमांटिक किरदारों की यह कहानी 1998 से लेकर 2021 तक ट्रैवल करती है। इस कहानी की सबसे खास बात यह है कि जैसे जैसे इसके करैक्टर रिवील होते जाते हैं यह कहानी आपको यूनीक लगने लगती है। यह शो कमर्शियली बेहद हिट साबित हुआ और केबल टेलीविजन इतिहास में हाइएस्ट रेटेड कोरियन ड्रामा में से एक बन गया।

55

5. शूटिंग स्टार (Shooting Star)
ली सुंग-क्युंग और किम यंग-डे स्टारर यह सीरीज अप्रैल 2022 में रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक सीरीज की कहानी एक टॉप स्टार और उसकी पीआर टीम लीडर के लव-हेट रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द बुनी गई है। अगर आप कोई रोमांटिक लव स्टोरी देखना चाहते हैं तो यह सीरीज आपके लिए एक बेस्ट चॉइस होगी जहां आपको प्यार और नफरत दोनों ही इमोशंस देखने को मिलेंगे।

और पढ़ें...

MX Player की वेब सीरीज 'धारावी बैंक' से ओटीटी डेब्यू करेंगे सुनील शेट्टी, सामने आया 'थलाइवा' का फर्स्ट लुक

Viral Video: मंडप में दूल्हे को छोड़कर, विकी कौशल संग फोटो खिंचवाने के लिए उनके होटल रूम तक पहुंची दुल्हन

नील नितिन मुकेश ने की बॉलीवुड की खिंचाई, मेकर्स से पूछा- 'कब तक रीमेक बनाकर सेफ खेलते रहेंगे?'

चचेरे भाई को हटाकर 'भोला' का निर्देशन खुद करेंगे अजय, जानिए साउथ की किस फिल्म की रीमेक है यह फिल्म

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos