जब अमिताभ को लंबू-लंबू कह चिढ़ाती थीं जया की सहेलियां, बिग बी की इस अदा पर फिदा हो गई थी एक्ट्रेस

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 48 साल पहले आज ही के दिन जया बच्चन (Jaya Bachchan) से शादी की थी। 3 जून, 1973 को दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा था। ग्लैमर की चकाचौंध में जहां सितारों के रिश्ते टूटते-बनते रहते हैं, वहीं बिग बी और जया की जोड़ी आज के दौर में भी किसी मिसाल से कम नहीं है। दोनों ने 'शोले', 'अभिमान', 'मिली', 'चुपके-चुपके', 'जंजीर', 'सिलसिला' जैसी कई फिल्में साथ में कीं। जया ने बच्चों श्वेता और अभिषेक के जन्म के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन बाद में ये जोड़ी कई सालों बाद 'कभी खुशी कभी गम' में एक बार फिर पर्दे पर दिखाई दी थी। वैसे, अमिताभ-जया की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2021 2:34 PM IST

18
जब अमिताभ को लंबू-लंबू कह चिढ़ाती थीं जया की सहेलियां, बिग बी की इस अदा पर फिदा हो गई थी एक्ट्रेस

जया बच्चन जब पुणे के FTII में पढ़ाई कर रही थीं, तो उसी दौरान अमिताभ बच्चन यहां अपनी पहली फिल्‍म 'सात हिंदुस्तानी' (1969) के लिए आए थे। जया बच्‍चन उन्हें पहचानती थीं। जया बच्‍चन की सहेलियां अमिताभ को देख उन्हें लंबू-लंबू कहकर चिढ़ा रही थीं, लेकिन जया ने उन्हें संजीदगी से लिया। उनके मन में उस वक्त अमिताभ बच्चन की छवि, हरिवंशराय बच्चन के संस्कारी और सादगी पसंद बेटे की थी।

28

ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'गुड्डी' के लिए पहले जया भादुड़ी के साथ अमिताभ बच्चन को कास्ट किया था। बाद में अमिताभ बच्चन को इस फिल्‍म से साइड कर दिया गया। फिल्‍म इंडस्ट्री के जानकार बताते हैं कि अमिताभ के लिए जया के मन में एक तरह का प्रेम या सहानुभूति इसी घटना के बाद हुई थी।

38

जया और अमिताभ का परिचय ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर ही कराया था। इसके बाद 1973 में अमिताभ बच्चन और जया साथ-साथ 'ज़ंजीर' फिल्म में नजर आए। इसी फिल्‍म के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था। 
 

48

अमिताभ और जया एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अमिताभ ने बताया था- 1973 में जंजीर की सफलता के बाद वो जया और अपने अन्य दोस्तों के साथ लंदन जाकर जंजीर की सफलता को सेलिब्रेट करना चाहते थे।

58

हालांकि, उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी। जब उन्हें पता चला कि अमिताभ लंदन जाना चाहते हैं तो हरिवंशराय ने पूछा- किसके साथ जाना चाहते हो? अमिताभ ने जया का नाम लिया तो उन्होंने फौरन कहा- तुम पहले शादी करो उसके बाद जाओ। इसके बगैर तुम नहीं जा सकते।

68

चूंकि अमिताभ अपने पिता की बात नहीं टालते थे। इस तरह 3 जून, 1973 को जया और अमिताभ ने सात फेरे लिए। अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक मैगजीन के कवर पर पहली बार जया को देखा था। वो एक ऐसी पार्टनर के बारे में सोचते थे, जो पारंपरिक होने के साथ-साथ मॉडर्न भी हो। फोटो देख उन्हें लगा कि जया बिल्कुल वैसी ही हैं। उनकी खूबसूरत आंखें वाकई ध्यान खींच रही थीं।

78

अमिताभ बच्चन के साथ शादी करने के बाद जया ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। इसके बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने एक्टिंग करना ही छोड़ दिया था। 1981 में आई फिल्म सिलसिला के बाद वे 1998 में हजार चौरासी की मां फिल्म में नजर आई थीं।

88

बता दें कि जया ने 1971 में आई फिल्म गुड्डी से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने 50 साल के करियर में जया ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने उपहार, जवानी दीवानी, परिचय, पिया का घर, समाधी, कोशिश, शोर, जंजीर, मिली, चुपके-चुपके, शोले, नौकर, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो जैसी फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos