सलमान खान
बीमारी : ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया
सलमान खान साल 2001 से ही एक बेहद दुर्लभ बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित थे। ये एक न्यूरोपैथिक डिसऑर्डर होता है, जिसमें इंसान के चेहरे के कई हिस्सों (सिर, जबड़ा आदि) में जबरदस्त दर्द होता है। हालांकि, अब वो इस बीमारी से उबर चुके हैं लेकिन सलमान खान अब भी बहुत ज्यादा गुस्सा नहीं कर सकते, क्योंकि गुस्सा करने से उनकी नसों में तकलीफ होती है। इस बीमारी की वजह से ही सलमान की आवाज कभी-कभी कर्कश हो जाती है। यह इसलिए नहीं होता क्योंकि वह नशे में हैं, बल्कि इस बीमारी की वजह से होता है। इस बीमारी का इलाज सलमान ने अमेरिका में करवाया।