एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 80 साल के होने जा रहे हैं। 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे अमिताभ 53 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अब तक 175 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन फिल्मों में शुरुआत करने के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। यहां तक कि शुरुआत में उन्हें फ़िल्में मुश्किल से मिल रही थीं। 1969 में 'सात हिंदुस्तानी' से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले अमिताभ बच्चन ने 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'रेशमा औउर शेरा' में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को यह फिल्म कैसे मिली थी और आखिर क्यों उन्हें एक गूंगे का रोल दिया गया था? आइए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़े किस्से...