इंदिरा गांधी की सिफारिश पर मिली थी अमिताभ बच्चन को यह फिल्म, लेकिन इस वजह से पूरी मूवी में नहीं बोल पाए

एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 80 साल के होने जा रहे हैं। 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे अमिताभ 53  साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अब तक 175 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन फिल्मों में शुरुआत करने के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। यहां तक कि शुरुआत में उन्हें फ़िल्में मुश्किल से मिल रही थीं। 1969 में 'सात हिंदुस्तानी' से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले अमिताभ बच्चन ने 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'रेशमा औउर शेरा' में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था।  लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को यह फिल्म कैसे मिली थी और आखिर क्यों उन्हें एक गूंगे का रोल दिया गया था? आइए आपको बताते हैं  फिल्म से जुड़े किस्से...

Gagan Gurjar | Published : Oct 9, 2022 7:47 AM IST
16
इंदिरा गांधी की सिफारिश पर मिली थी अमिताभ बच्चन को यह फिल्म, लेकिन इस वजह से पूरी मूवी में नहीं बोल पाए

'रेशमा और शेरा' का निर्माण दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त ने होम प्रोडक्शन अजंता आर्ट्स के बैनर तले किया था। फिल्म के डायरेक्टर भी सुनील दत्त ही थे। इस फिल्म में सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, वहीदा रहमान, राखी, रंजीत, जयंत, के. एन. सिंह और अमरीश पुरी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

26

अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिफारिश के बाद कास्ट किया गया था। इंदिरा गांधी अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और सुनील दत्त की पत्नी नर्गिस की काफी अच्छी दोस्त थीं। बताया जाता है कि इंदिरा गांधी ने नर्गिस को एक पत्र लिखकर अमिताभ बच्चन को फिल्म में कास्ट करने की सिफारिश की थी।

36

नर्गिस के पति यानी सुनील दत्त अमिताभ बच्चन की मदद करने को तैयार हो गए। लेकिन उन्हें उनकी भारी-भरकम आवाज़ पर भरोसा नहीं था। इसलिए उन्होंने उन्हें गूंगे का किरदार दिया। फिल्म में अमिताभ ने शेरा (सुनील दत्त) के छोटे भाई छोटू का रोल निभाया था, जो गूंगा रहता है।

46

अमिताभ बच्चन वहीदा रहमान के बहुत बहुत बड़े फैन रहे हैं। जब उन्हें 'रेशमा और शेरा' के लिए कास्ट किया गया तो उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि वे वहीदा के साथ काम कर रहे हैं। यह सिर्फ वहीदा ही नहीं, राखी, विनोद खन्ना और रंजीत के साथ भी अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म थी।

56

फिल्म के सेट से अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान का भी एक रोचक किस्सा है। वहीदा रहमान जब 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची थीं, तब उन्होंने 'रेशमा और शेरा' के एक सीन का जिक्र किया था। उनके मुताबिक़, फिल्म के एक सीन में उन्हें अमिताभ को थप्पड़ मारना था। वहीदा ने कपिल के शो में बताया था, "मैंने कहा अमिताभ बहुत कस के लगाने वाली हूं।  शॉट हुआ और अमिताभ ने अपने गाल पर हाथ रखते हुए कहा- वहीदा जी काफी अच्छा था।" उनकी यह बात सुन सभी हंस पड़े थे।

66

इसी तरह अमिताभ ने फिल्म के सेट से जुड़ा अन्य किस्सा साझा किया था। उन्होंने कहा था, "पहली बार मुझे वहीदा के साथ फिल्म 'रेशमा और शेरा' में काम करने का मौका मिला था। फिल्म में एक सीन है, जहां सुनील दत्त और वहीदा जी नंगे पांव रेगिस्तान में बैठे हैं। वहां टेम्प्रेचर इतना ज्यादा था कि जूते के साथ भी खड़ा हो पाना असंभव था। मुझे बेहद चिंता हुई कि इन परिस्थितियों में वहीदा जी बिना जूते के कैसे मैनेज कर रही होंगी। इसलिए, जैसे ही डायरेक्टर ने ब्रेक की घोषणा की, मैं बिना देरी किए वहीदा जी जूती लेकर उनकी ओर दौड़ पड़ा। मैं बयां नहीं कर सकता कि यह पल मेरे लिए कितना खास था।

और पढ़ें...

ट्रोलर्स पर भड़कीं MMS कांड वाली 'कच्चा बादाम गर्ल', बोलीं- मेरा शरीर है, जो पसंद होगा, वह करूंगी

फिल्म, TV से संन्यास ले इन 8 एक्ट्रेस ने पकड़ी धर्म की राह, कोई हिमालय में रह रही, कोई बनी ब्रह्मकुमारी

Godfather: चिरंजीवी की फिल्म की धुआंधार कमाई, 3 दिन में ही बजट निकालकर प्रॉफिट में पहुंचीं

काजल अग्रवाल ने पहली बार दिखाया 6 महीने के बेटे का चेहरा, VIDEO में देखें नील की क्यूटनेस

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos