पोजिटिव रोल के अलावा इन फिल्मों में विलेन का रोल निभा कर भी हिट रहे अमिताभ: PHOTOS

Published : Oct 11, 2019, 10:03 AM IST

मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपना 77वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। उनके जीवन में सफलता के साथ-साथ कई उतार-चढ़ाव आए। बिग बी अपने करियर में केवल पोजिटिव रोल से ही नहीं बल्कि नेगेटिव किरदार से भी सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे, तो ऐसे में उनके इन फिल्मों के बारे में बताते हैं कि जिनमें अमिताभ ने नेगेटिव रोल प्ले किया। 

PREV
15
पोजिटिव रोल के अलावा इन फिल्मों में विलेन का रोल निभा कर भी हिट रहे अमिताभ: PHOTOS
राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आग' साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सुष्मिता सेन जैसे कई कलाकार नजर आए थे। इस मूवी में बिग बी ने खूंखार डाकू बब्बन सिंह का रोल निभाया था।
25
'आंखें' फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी, जिसे विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया था। इस मूवी में अमिताभ बच्चन के अलावा अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन, अर्जुन रामपाल और परेश रावल नजर आए थे। इसमें बिग बी ने विजय सिंह राजपूत की भूमिका निभाई थी, जिसके साथ ऐसा हादसा होता है कि वो चोरों के गैंग का हेड बन जाता है।
35
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डॉन' (1978) में रिलीज हुई थी, जिसके निर्देशक चंद्र बरोट हैं। इस मूवी में अमिताभ बच्चन के अलावा जीनत अमान, प्राण और हेलन जैसे कलाकारों ने लीड रोल निभाया था। इसमें बिग बी ने अंडरवर्ल्ड बॉस 'डॉन' और उसके हमशक्ल 'विजय' का डबल रोल निभाया था। इस किरदार में अमिताभ ने जान भर दी थी।
45
फिल्म 'फरार' (1975) में रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन शंकर मुखर्जी ने किया था। इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा शर्मिला टैगोर, संजीव कुमार, सुलोचना जैसे उम्दा कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। इस मूवी में राजेश (अमिताभ बच्चन) अपनी बहन की मौत का बदला लेते दिखाई देते हैं, जिन्हें बाद में असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ता है।
55
1971 में फिल्म 'परवाना' में रिलीज हुई थी। ये साइकोलॉजिकल और थ्रिलर मूवी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन ने कुमार सेन की भूमिका निभाई थी। इसमें बिग बी के अलावा योगिता बाली, शत्रुघ्न सिन्हा, नवीन और ओम प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई थी। अमिताभ ने इस फिल्म में पहली बार नेगेटिव रोल (प्रेमी जो प्यार के लिए कातिल बन जाता है) निभाया था और खूब वाहवाही लूटी थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories